रायपुर। बालोद में आयोजित राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी के मद्देनजर उभरे स्काउट्स एंड गाइड्स के प्रदेश अध्यक्ष के विवाद पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल जैन का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने सांसद बृजमोहन अग्रवाल के प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्वाचन के दावे को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ही स्काउट्स एंड गाइड्स के पदेन प्रदेश अध्यक्ष हैं.

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : किसान से लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला, कोर्ट के आदेश पर कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार

पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल जैन ने मीडिया से चर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ में यह व्यवस्था है कि स्काउट्स एंड गाइड्स के प्रदेश अध्यक्ष पद पर स्कूल शिक्षा मंत्री होते हैं. नियमों में यह व्यवस्था है. बृजमोहन अग्रवाल स्कूल शिक्षा मंत्री थे, तो वो पदेन अध्यक्ष थे. और अभी गजेन्द्र यादव पदेन अध्यक्ष हैं.

डॉ. जैन ने कहा कि उनकी राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से चर्चा हुई है. जहां तक बृजमोहन अग्रवाल के निर्वाचन का सवाल है, तो राष्ट्रीय इकाई ने चुनाव के लिए किसी को पर्यवेक्षक बनाकर नहीं भेजा था. ऐसे में यहां निर्वाचन की बात सही नहीं है. वहीं मुद्दे पर बृजमोहन अग्रवाल के हाईकोर्ट जाने को लेकर कहा कि कोई भी कोर्ट जा सकता है. सबके पास कोर्ट जाने का विकल्प खुला है.