Bihar News: बिहार कि सियासत के लिए आज का दिन काफी अहम रहा। खासकर राजद परिवार के लिए, हालांकि लालू परिवार के लिए यह एक बुरे दिनों में से एक था। एक तरफ जहां लैंड फॉर जॉब केस में अदालत ने राजद सुप्रीमो लालू परिवार के सदस्यों समेत कुल 46 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए। तो वहीं, आज शुक्रवार को लंबे समय के बाद तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू यादव से दिल्ली में मुलाकात की।

दही-चूड़ा भोज में शामिल होंगे लालू

तेज प्रताप यादव ने दिल्ली में अपने पिता से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना। बता दें की हालही में लालू यादव के आंख (मोतियाबिंद) का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद से वह दिल्ली में ही रह रहे थे। तेज प्रताप यादव ने इस मौके पर अपने पिता को दही चूड़ा भोज के लिए भी आमंत्रण दिया है। वहीं, पिता से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, मैंने उन्हें (लालू प्रसाद यादव) ‘चूड़ा-दही’ (मकर संक्रांति) के लिए आमंत्रित किया है…वह आएंगे।

सियासी संदेशों का केंद्र रहा है मकर संक्रांति

बिहार में मकर संक्रांति का त्योहार हमेशा से सियासी संदेशों का केंद्र रहा है। पार्टी और परिवार से अलग होने के बाद अपनी खुद की पार्टी बनाने वाले लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इस परंपरा को नए अंदाज में पेश करते नजर आ रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद भी तेज प्रताप यादव इन दिनों लगातार बिहार सरकार में मौजूदा मंत्रियों से मुलाकात कर उन्हें अपने आवस पर अपनी पार्टी (जनशक्ति जनता दल) के बैनर तले आयोजित होने वाले ‘चूड़ा-दही भोज’ के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी को भी निमंत्रण देने की बात कही है।

पार्टी और परिवार से दूर हैं तेज प्रताप

गौरतलब है कि अनुष्का यादव प्रकरण सामने आने के बाद राजद सुप्रीम लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए बाहर निकाल दिया था, जिसके बाद से वह अपने परिवार से दूर हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी खुद की एक पार्टी बनाई, जिसका नाम जनश्क्ति जनता दल है। उन्होंने महुआ से विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान जब भी उनसे परिवार और परिवारे के लोगों के बारे में बातचीत की जाती है, वो भावुक नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें- Land for Job Case में आरोप तय होने के बाद जदयू ने लालू, राबड़ी और तेजस्वी से मांगा इस्तीफा, राजद ने BJP से आंख मिलाकर काम करने का बताया नतीजा