शब्बीर अहमद/ कर्ण मिश्रा,भोपाल/ग्वालियर। मध्यप्रदेश में माननीयों का बंगला प्रेम जारी है। चुनाव हारने, समय खत्म होने और नोटिस के बाद भी माननीय बंगला खाली नहीं कर रहे हैं। उन्हें नोटिस जारी कर बंगला खाली करने की चेतावनी दी गई है।

पूर्व मंत्री रामपाल और प्रभात झा के परिवार को नोटिस

दरअसल पूर्व मंत्री रामपाल सिंह और प्रभात झा के परिवार को सरकारी बंगला खाली करने नोटिस भेजा गया है। उन्हें 13 जनवरी तक बंगला खाली करना होगा। पूर्व मंत्री रामपाल सिंह साल 2023 विधानसभा में चुनाव हार गए थे, हार के बाद भी बंगले पर काबिज है।

सरकारी लॉ ऑफिसर नियुक्ति मामला: हाईकोर्ट ने शासन और महाधिवक्ता को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

पूर्व मंत्री अरविंद सिंह भादौरिया का भी नाम

इसी कड़ी में ग्वालियर चंबल अंचल से आने वाले पूर्व मंत्री अरविंद सिंह भादौरिया का भी नाम है, जो साल 2023 में विधानसभा चुनाव हार जाने के बावजूद अभी तक ग्वालियर के रेसकोर्स रोड स्थित 35 नंबर बंगले को अपने कब्जे में रखा है। बीते साल बंगले में रखी एक चांदी की मूर्ति सहित अन्य कीमती सामान चोरी की शिकायत भी पुलिस में दर्ज कराई गई थी।

चुगलखोरी से परेशान PCC चीफः जीतू पटवारी बोले- मन में किसी तरह का खटास न रखे, BJP का पलटवार,

30 गुना तक की वसूली

नियमों के तहत पात्रता खत्म होते ही 03 महीने में आवास या बंगला खाली करना होता है। इस दौरान सामान्य किराया वसूल किया जाता है। नियमों में यह भी प्रावधान है कि यदि 03 महीने का समय निकल जाने के बाद भी यदि कब्जेधारी द्वारा इसे खाली नहीं किया जाता है तो किराया की 10 गुना वहीं आगे 30 गुना तक की वसूली की जा सकती है।

डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर सम्मान समारोह व शोध संगोष्ठीः CM डॉ मोहन बोले- रातापानी वन अभ्यारण उनके

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H