लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। छत्तीसगढ़ में आयोजित नेशनल रोवर-रेंजर जंबूरी के बीच स्काउट-गाइड के राज्य अध्यक्ष को लेकर उठे विवाद के बीच स्कूली शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने बड़ा बयान दिया है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल की नाराजगी कैसे दूर करेंगे, इस सवाल पर मंत्री यादव ने कहा, बृजमोहन मेरा बड़ा भाई है। भारत स्काउट एंड गाइड की राज्य परिषद के अध्यक्ष पद को लेकर वे नाराज हैं तो उससे मुलाकात करुंगा।

बता दें कि कांग्रेस ने जंबूरी में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। वहीं रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा था कि विवाद के चलते जम्बूरी के कार्यक्रम को स्थगित किया था। वैधानिक अध्यक्ष होने के बावजूद उन्हें हटाए बिना नए अध्यक्ष की घोषणा करना नियमों के खिलाफ है, जिसके चलते उन्होंने न्यायालय का रुख किया है। मुझे हटाए बिना अध्यक्ष की जो घोषणा सरकार ने की है, वह वैधानिक नहीं है। इस पर मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा, बृजमोहन भैया का कहना सही है। स्काउट गाइड की अलग नियम और परंपरा है।

मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा, पुराने लोग बिना सोचे समझे कुछ भी बोल देते हैं। स्काउट की कार्यप्रणाली अलग है। कांग्रेस के लोग बिना सोच समझे आरोप लगाने का काम किया है। देशभर के बच्चे जंबूरी कार्यक्रम में आए हैं। बृजमोहन भैया कोई दूसरे नहीं है। हमारे परिवार के बड़े भैया हैं, जाकर उनसे मिल लेंगे। उन्होंने कहा, हमारे पिताजी हम पर नाराज होते हैं। हमारे बड़े भैया हम पर नाराज होते हैं। स्वभाविक है छोटा भाई हूं, बृजमोहन भैया से जाकर मिलूंगा। उनसे समय लिया हूं, आज वे दिल्ली में हैं, कल जाकर मुलाकात करुंगा।