अनूप मिश्रा, बहराइच. शहर के बीच स्थित घंटाघर चौक बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका प्रशासन ने गुरुवार को सख्त अभियान चलाया. चौक बाजार की बिसातखाना लाइन में हुई इस कार्रवाई से दुकानदारों में अफरा-तफरी रही. टीम ने 12 दुकानों का चालान काटते हुए 6 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया. अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह और नगर कोतवाल प्रदीप सिंह के नेतृत्व में चली कार्रवाई के दौरान बिसातखाना स्थित बर्तन बाजार, गुड़मंडी, सब्जी मंडी समेत अन्य इलाकों में अवैध अतिक्रमण हटाया गया.
टीम ने दुकानों के आगे अवैध रूप से बनाए गए छज्जों और नालियों के ऊपर किए गए निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कराया. इसके अलावा कुछ दुकानदारों द्वारा दुकानों के सामने पन्नी बांधकर रास्ता संकरा किए जाने पर उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए. अधिकारी ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि किसी ने दोबारा दुकान के सामने किसी भी तरह का अतिक्रमण किया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना लगाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : डीडीयू जंक्शन से 8 नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू, RPF ने ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ के तहत की कार्रवाई
अफसर ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण से न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि आम लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है. अभियान के दौरान सफाई निरीक्षक सुरेश गोविंद मिश्रा, आरआई अनुराग शाही, फहीम खान, एजाज खां, यातायात निरीक्षक रामप्रकाश यादव समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. नगर पालिका प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य इलाकों में भी इसी तरह के अभियान जारी रहेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


