इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा के जावर थाना क्षेत्र के ग्राम भकराड़ा में नाबालिग युवती को मोबाइल देने ओर छेड़छाड़ के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुए जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की इंदौर में इलाज के दौरान मौत हो गई। 5 लोग घायल है जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक के अंतिम संस्कार के लिए पूरे गांव में पुलिस बल तैनात किया गया हैं।

READ MORE: युवक ने सुसाइड से पहले बनाया Video: पत्नी व ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, सिंध नदी के घाट पर मिला मोबाइल, सर्चिंग में जुटी पुलिस और NDRF की टीम   

बुधवार को 16 वर्षीय नाबालिग ने गांव के ही जगदीश और संतोष पर छेड़छाड़ और जबरन मोबाइल देकर बात करने की धमकी देने का आरोप लगाया था। पीड़िता की ओर से परिजनों को घटना बताने के बाद दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई, जो विवाद में बदल गई। इस दौरान लाठी डंडे भी चले। इस विवाद में गंभीर हालत में शंकर सिंह को इंदौर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। मौत के बाद मामले में हत्या की धारा जोड़ी गई। साथ ही प्रकरण में एससी/एसटी एक्ट के तहत भी अपराध पंजीबद्ध किया गया।

READ MORE: इंदौर में कॉल सेंटर कर्मचारी पर धर्म परिवर्तन का दबाव: नौकरी छोड़ने पर भी नहीं छोड़ा पीछा, युवती ने बीच सड़क जूतों से की पिटाई

खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि, एडिशनल एसपी महेंद्र तारनेकर और एसडीओपी अनिल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई हैं। वसीम और गोलू उर्फ जिया (34) दोनों निवासी ग्राम भकराड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की विवेचना जारी है, अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। घटना के बाद गांव में तनाव नहीं फैले इसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H