अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित अचंदौली में नकली सोने के बदले नकदी लेकर आरोपी फरारलीनगर थाना क्षेत्र में एक महिला से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. एक अनजान व्यक्ति ने खुद को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का एजेंट बताकर महिला से 4.35 लाख रुपये ठग लिए और मौके से फरार हो गया.
पीड़िता लक्ष्मीना देवी, पत्नी ओम प्रकाश, वार्ड नंबर 10 मवई खुर्द, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली की निवासी हैं. उन्होंने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान पर अक्सर आता-जाता था, जिससे उनकी पहचान हो गई थी. पीड़िता अपनी बेटी की शादी के लिए आभूषण बनवाने की बात कर रही थी. इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने खुद को आरबीआई का एजेंट बताया. उसने दावा किया कि बैंक के पास गिरवी रखा गया सोना नीलामी में सस्ते दामों पर मिलता है, जिसे वह बेचता है.
इसे भी पढ़ें : साहब के सिर चढ़ी पद की गर्मी! PMAY में नाम स्वीकृत कराने पंचायत अधिकारी ने मांगी हजारों की रिश्वत, नहीं देने पर बीमार मजदूर का दबाया गला, पीड़ित ने लगाए गंभीर आरोप
आरोपी ने कुछ आभूषण दिखाए जो पीड़िता और उनके पति को पसंद आ गए. इसके बाद आरोपी आभूषण लेकर पीड़िता के घर पहुंचा. बातचीत के बाद पीड़िता और उनके पति ने उसे 4,35,000 नकद दे दिए. पैसे लेने के बाद पीड़िता चाय बनाने चली गईं और उनके पति किसी काम से घर के अंदर चले गए. इसी मौके का फायदा उठाकर आरोपी रुपये लेकर फरार हो गया.
पीड़िता ने बताया कि आरोपी का नाम-पता अज्ञात है, केवल उसका हुलिया बताया गया है. घटना के बाद से आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पीड़िता ने पुलिस से मामले का संज्ञान लेकर आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


