हेमंत शर्मा,रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को स्टेट प्लेन से बलरामपुर जिले के दौरे पर रवाना हो गए है. जहां सीएम समीक्षा बैठक लेंगे. वहां से झारखंड भी जाएंगे. उनके साथ विधायक बृहस्पति सिंह भी है. रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि झारखंड में विधानसभा चुनाव चल रहा है, उसमें एआईसीसी से आदेश हुआ है कि वहां चुनाव प्रचार करने जाऊं. यही वजह है कि झारखंड यात्रा पर जा रहा हूं. तीन चार सभाएं आज होंगी. कल भी सभाएं होंगी. झारखंड में जो किसानों के साथ अन्याय और शोषण हुआ है, उनकी जो जमीन छीनी जा रही है. यह सारे मुद्दे होंगे. वहां के लोगों को जमीन से बेदखल किया जा रहा है. यह बड़ा मुद्दा होगा.
बजट सत्र के पहले समिति सौपेगी अपना रिपोर्ट
धान समर्थन मूल्य को लेकर बनी मंत्रिमंडलीय कमेटी पर सीएम ने कहा कि सदन में मैंने कल कहा है कि समिति बजट सत्र के पहले अपना रिपोर्ट देंगे. किस प्रकार से किसानों को राशि इस योजना के तहत दी जा सकती है यह पूरी रिपोर्ट और कार्यक्रम बनाकर देंगे. ताकि किसानों को किसी प्रकार की तकलीफ ना आए. खाद्य मंत्री से वहां के कृषि मंत्री से प्रधानमंत्री से मिलने की कोशिश की, लेकिन मंत्री लोगों से मुलाकात हुई, पर प्रधानमंत्री से मुलाकात नहीं हुई. मैं बार-बार पत्र भेजा, मेल भेजा लेकिन मिलने का समय नहीं मिला. हालांकि बजट में हमने प्रावधान किया है. यदि भारत सरकार चावल लेने के लिए सहमति दे देती हैं, एमओयू को शिथिल कर देती हैं, तो हम सीधे बोनस की राशि किसानों के खाते में डाल देते. लेकिन केंद्र ज़िद में अड़े हुए हैं. वो अहंकार में है. किसानों को कोई नुकसान ना हो इसलिए दूसरा रास्ता अख्तियार कर रहे हैं. किसानों के जेब में 25 सौ के हिसाब से ही पैसा जाएगा.
अजय चंद्राकर की सुरक्षा बढ़ाने का दिया है आदेश
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को मिली धमकी को लेकर सीएम ने कहा कि मुझे रात में भी उन्होंने फोन किया था. जिस व्यक्ति ने उन्हें धमकी दी है उसे ट्रैस कर पकड़ा भी लिया गया है. पुलिस के द्वारा कहा भी गया है आप आकर थाने में रिपोर्ट कराएं, लेकिन अजय चन्द्राकर विधानसभा गए हैं. मैंने उनकी सुरक्षा भी बढ़ाने का आदेश दिया था.
बीजेपी नेता प्रधानमंत्री के पास जाए
धान खरीदी केंद्र में बीजेपी के होने वाले प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कौन से यू टर्न लिया है. ये तो अपने नेताओं के सामने पहले भी नहीं बोल पाए थे. 2014 में जब यह लगा कि आप बोनस देंगे तो आपके चावल नहीं खरीदेंगे. तो उस समय भी चुप्पी साधे बैठे थे. हम तो पूरा प्रयास कर रहे हैं. किसानों के पास जाने का नैतिक अधिकार बीजेपी खो चुकी हैं. अगर जाना है तो प्रधानमंत्री के पास जाएं. हम तो ऐसे ही किसानों को राहत दे रहे है. बीजेपी तो सितंबर और अक्टूबर में बोनस देती रही है. बीजेपी और आरएसएस की लोगों को गुमराह करने वाली आदत गई नहीं है. जनता अब इन्हें समझ चुकी है.
आमंत्रण मिलने पर जाएंगे महाराष्ट्र
सीएम भूपेश ने कहा कि सत्ता के मद में बीजेपी चूर हो गई है. संविधान की जो व्यवस्था है उससे अनदेखी करके कोई फैसला लेती है, तो मुंह की खानी पड़ती है. ऐसा ही कुछ हुआ महाराष्ट्र में. मैं सभी नेताओं विधायकों को बधाई देना चाहता हूं. सभी अन्याय अत्याचार के खिलाफ पूरे दमखम के साथ लगे रहे और अंत में सत्य की जीत हुई. सब को बहुत बधाई. आमंत्रण मिलेगा तो शपथ ग्रहण में जाऊंगा.