कुंदन कुमार/पटना। राजधानी के आईजीआईएमएस (IGIMS) में मरीज को बेड दिलाने के नाम पर पैसे मांगने का गंभीर मामला सामने आया है। इस मामले में शास्त्री नगर थाना पुलिस ने आईजीआईएमएस में कार्यरत आउटसोर्सिंग स्टाफ विक्की कुमार को गिरफ्तार किया है।

बेड को लेकर परेशानी

वैशाली जिले के जंदाहा निवासी प्रियंका की मां इलाज के लिए आईजीआईएमएस पहुंची थीं। शुरुआत में उन्हें बेड नहीं मिल पाया। काफी प्रयास और डॉक्टर से विनती के बाद आखिरकार मरीज को बेड उपलब्ध कराया गया।

बेड दिलाने का दावा कर मांगे 8500 रुपये

मरीज के भर्ती होने के बाद आउटसोर्सिंग स्टाफ विक्की कुमार प्रियंका के पास पहुंचा और दावा किया कि उसकी सिफारिश से ही बेड मिला है। इसके बदले उसने प्रियंका से 8500 रुपये की मांग की।

मेडिकल सुपरिंटेंडेंट से शिकायत

प्रियंका ने तुरंत इसकी शिकायत मेडिकल सुपरिंटेंडेंट मनीष मंडल से की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पूरी योजना बनाई गई और प्रियंका ने विक्की को पैसे देने के बहाने बुलाया।

रंगे हाथ गिरफ्तार

जैसे ही विक्की पैसे लेने पहुंचा, पहले से मौजूद पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे शास्त्री नगर थाना ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ जारी है।

अन्य कर्मियों पर भी नजर

बताया जा रहा है कि आईजीआईएमएस में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं। पुलिस ने वसूली में शामिल अन्य कर्मियों की पहचान कर ली है और उनके मोबाइल नंबर सर्विलांस पर रखे गए हैं।