अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के कोठी शहर के बाजार में शुक्रवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक दुकान में अज्ञात युवक द्वारा आस पास पड़े हुये कचरे से एवं पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की गई। पूरी घटना दुकान के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। 

READ MORE: भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत: दो बाइकों की आपस में हुई जोरदार भिड़ंत, 3 घायल, एक की हालत गंभीर 

बता दे कि संदीप कुमार सेन की सैलून की दुकान एवं बगल में ऑनलाइन कंप्यूटर की दुकान में अज्ञात युवक द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, फिलहाल पुलिस ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने के आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी। घटना की गंभीरता देखते हुए दुकान के आसपास के इलाकों में लगे घरों और प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं, आरोपी की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H