दुर्ग। जिले के ग्राम सिसली में सागनी घाट के पास बोट पर सक्शन पंप लगा कर शिवनाथ नदी में हाईटेक तरीके से रेत के अवैध उत्खनन का मामला सामने आया है. इसके लिए अवैध उत्खननकर्ताओं द्वारा बंगल से मशीन मंगाई गई थी. खनिज महकमा ने छापा मारकर उक्त बोट एवं इसमें संलिप्त अन्य उपकरण जब्त किया है.
जानकारी के अनुसार खनिज महकमा की टीम ने कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला खनिज अधिकारी दीपक मजूमदार के मार्गदर्शन में सहायक खनिज अधिकारी दीपक निषाद के नेतृत्व में ग्राम सिसली में सागनी घाट के पास दबिश दी. इस दौरान शिवनाथ में पानी के भीतर कीचड़ खोद कर रेत लगी मशीन द्वारा सक्शन पंप के माध्यम से नदी के अंदर से रेत निकाल कर पाइप से किनारे भंडारण किया जा रहा था, जहां से भंडारण रेत को रात के समय हाईवा में भरकर अन्यत्र परिवहन किया जाता था.

टीम ने इस कार्य में शामिल सभी उपकरण जब्त कर नंदिनी पुलिस थाना के सुपुर्दगी में दिया. टीम में श्री विनायक के अलावा खनिज निरीक्षक गोपाल दास डंडन एवं सुपरवाइजर प्रतीक देवांगन भी शामिल थे. टीम द्वारा मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है.
मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत
दुर्ग। हथखोज क्षेत्र स्थित भिलाई इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (बीईसी) प्लांट में शुक्रवार दोपहर हादसा हो गया. जिसमें प्लांट में कार्यरत 24 वर्षीय मजदूर उदित मांझी की हाईवा मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई. जानकारी मिलते ही भिलाई-3 थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर लगभग 2.30 बजे बीईसी कंपनी परिसर में काम के दौरान यह घटना हुई. हाईवा वाहन अचानक असंतुलित हो गया और मजदूर उदित मांझी के ऊपर चढ़ गया. गंभीर रूप से घायल उदित को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
आईआईआईटी भिलाई में ओरिएंटेशन वर्कशॉप आज
दुर्ग। छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के माध्यम से राज्य सरकार के निर्देश में डॉ. श्रीपति डी. के. संधू मार्गदर्शन के निर्देश में 10 जनवरी को आईआईआईटी भिलाई में विज्ञान व गणित शिक्षकों के लिए ओरिएंटेशन वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रामराज जाधव, एसोसिएट प्रोफेसर, कंप्यूटर साइंस, विभागाध्यक्ष मैकेनिकल्स व सिविल इंजीनियरिंग, आईआईआईटी भिलाई सम्मिलित होंगे. भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा देशभर में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य देश के कोने-कोने जाकर विज्ञान प्रतिभाओं की खोज करना एवं बच्चों में वैज्ञानिक चेतना का अंकुरण कर स्थानीय दृष्टिकोण से तार्किक वैज्ञानिक दृष्टि की दिशा में आगे बढ़ाना है.
24 बसों पर चालानी कार्रवाई, परमिट निलंबन की दी चेतावनी
दुर्ग। सड़क एवं जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए दुर्ग जिले में परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न मार्गों पर यात्री बसों की औचक व सघन जांच मुहिम लगातार जारी है. इस क्रम में दुर्ग जिले में बसों की जांच के दौरान 24 बसों में गंभीर सुरक्षा कमियां पाई गई, जिस पर 34,900 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई.
जांच के दौरान बसों में अग्निशमन यंत्र, आपातकालीन निकास द्वार (इमरजेंसी गेट), फर्स्ट एड बॉक्स की उपलब्धता एवं कार्यशीलता की गहन जांच की गई. कई बसों में ये अनिवार्य सुरक्षा उपकरण या तो नहीं पाए गए और जिन बसों में मिले वहां अनुपयोगी स्थिति में थे. इसे जनसुरक्षा के साथ सीधा खिलवाड़ माना गया.
परिवहन आयुक्त सह परिवहन आयुक्त एस. प्रकाश एवं अतिरिक्त परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर के मार्गदर्शन में बस चेकिंग का विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है. उनके निर्देशानुसार जिले में सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर शून्य सहनशीलता नीति अपनाई गई है.
उपसंचालक दुर्ग ने स्पष्ट करते हुए सभी बस चालकों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि समझाइश और चालानी कार्रवाई के बावजूद यदि भविष्य में किसी भी बस में कमियां पाई गई, तो संबंधित बस को जब्त किया जाएगा तथा परमिट निलंबन जैसी कठोर कार्रवाई भी की जाएगी.
महाराष्ट्रियन तेली समाज का वार्षिक उत्सव कल
भिलाईनगर। स्नेही महाराज सांस्कृतिक मंडल, महाराष्ट्रियन तेली समाज द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला वार्षिक उत्सव इस वर्ष 18 जनवरी को खंडेलवाल भवन, वैशाली नगर में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा. आयोजन में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. कार्यक्रम में स्नेह सम्मेलन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, विभिन्न प्रतियोगिताएं, सम्मान एवं पुरस्कार वितरण जैसे आयोजन होंगे.
साहू समाज का पारिवारिक मिलन व प्रतिभा सम्मान कल
दुर्ग। पश्चिम क्षेत्र साहू समाज न्यू आदर्श नगर दुर्ग का पारिवारिक मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह प्रदेश युवा प्रकोष्ठ मंत्री केशव साहू मुख्य अतिथि में 11 जनवरी को सुबह 11 बजे से साहू सदन न्यू आदर्श नगर बेटी पब्लिक स्कूल के पीछे में आयोजित किया गया है. यह जानकारी पश्चिम क्षेत्र साहू समाज न्यू आदर्श नगर के अध्यक्ष लेख राम साहू ने दी है.
हाउसिंग बोर्ड ने ब्लाक सी के लिए बीएसपी से खरीदी है जमीन
भिलाईनगर। रुआबांधा बस्ती में तालपुरी सी ब्लाक निर्माण का विरोध हो रहा है. इस बारे में बोर्ड की ओर से स्पष्ट किया गया है कि छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, संभाग दुर्ग अंतर्गत रूआबांधा तालपुरी सी ब्लाक में खसरा भूमि 4/2, रकबा 3.75 एकड़ भूमि को भिलाई इस्पात संयंत्र से 13 दिसम्बर 2010 को हस्तांतरण विलेख के माध्यम से मंडल द्वारा क्रय किया गया है.
वर्तमान में उक्त भूमि में मंडल की योजना सामान्य आवास योजना तालपुरी ब्लाक-सी प्रस्तावित है, जिसमें व्यवसायिक तथा आवासीय परिसर अंतर्गत कुल 41 मेजेनाइन दुकान के साथ 280 आवासीय भवन का निर्माण कार्य किया जाना है, जिसके लिए कुल 65 फीसदी पंजीयन प्राप्त हो चुका है. उक्त योजना हेतु शासन द्वारा निर्धारित समस्त औपचारिकता पूर्ण करते हुए ग्राम पंचायत सिरसा द्वारा अनापत्ति प्रमाणित है, नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा भवन अनुमति करते हुए छत्तीसगढ़ रेरा में परियोजना को रजिस्ट्री किया गया है.
21 लोगों ने किया है अतिक्रमण : हाउसिंग बोर्ड ने बताया है कि राजस्व विभाग द्वारा गठित दल के माध्यम से उक्त प्रस्तावित परियोजना स्थल का सीमांकन कराया गया, जिस पर लगभग 21 अतिक्रमणकारियों द्वारा मंडल की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है. बोर्ड के अनुसार अतिक्रमणकारियों को शासन द्वारा पट्टा अथवा नगर पालिक निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान नहीं किया गया है.
मंडल ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में मंडल द्वारा अपनी भूमि पर कोई वैध निर्माण कार्य किया जा रहा हैस एवं किसी भी भूमि में किसी प्रकार के अतिक्रमण को तोड़-फोड़ अथवा रोड-रास्ता को किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं किया जा रहा है. मंडल की खरीदी भूमि में कार्य करने के संबंध में उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा कोई भी स्थगन नहीं दिया गया है.
ई-रिक्शा चालक ने यात्री से की मारपीट
दुर्ग। ई-रिक्शा चालक को प्राथी द्वारा ई-रिक्शा में चढ़ाने के बाद किराया पूछ गया. गुस्साए आरोपी ने यात्री के साथ मारपीट की. घटना की जानकारी मिलते ही पुलगांव पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
प्रार्थी अशोक चांडक निवासी राजनांदगांव पर पुलिस ने आरोपी ई-रिक्शा चालक प्रवीण के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 351 (3) के तहत अपराध दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की सुबह लगभग 7 बजे महेश कॉलोनी निवासी अशोक कुमार चांडक राजनांदगांव से कक्षा समाप्त होने के बाद रेलवे स्टेशन दुर्ग आया हुआ था.
स्टेशन बाहर से उसने एक ई-रिक्शा लिया और घर की ओर रवाना हो गया. रेलवे स्टेशन के पास पहुंचने पर आरोपी ई-रिक्शा चालक प्रवीण ने गाड़ी रोक दी. मना होने के कारण धीरे चलाने को कहा. जिस पर ई-रिक्शा चालक आरोपी प्रवीण गाली गलौज करने लगा. यात्री द्वारा ई-रिक्शा रोककर अशोक कुमार के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की.
घटना की सूचना प्रार्थी को चोट आने की सूचना मिलते ही पुलगांव थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और आरोपी की तलाश कर रही है.
टीक्यूटी-2026 : बीएसपी के शिक्षा विभाग ने के लिए आवेदन मंगाया, परीक्षा 31 को
भिलाईनगर। भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-10 के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु टीक्यूटी का आयोजन 31 जनवरी को किया है. इसके लिए आवेदन जमा करने का समय शैक्षणिक सत्र 2025-26 में भिलाई और भिलाई इस्पात क्षेत्र के बीएसपी/गैर-बीएसपी स्कूलों में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बीएसपी कर्मचारियों के मेधावी बच्चों की पहचान के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. टीक्यूटी-2026 की प्रस्तावित तिथि 31 जनवरी है.
सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 के कक्षा नौवीं में प्रवेश और बीएसपी कर्मचारियों के मेधावी बच्चों के प्रवेश को सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग टीक्यूटी 2026 आयोजित की जाएगी. बीएसपी कर्मचारियों के बच्चों के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी हेतु
टीक्यूटी-2026 के लिए पंजीकरण शुल्क 150 रुपये है. गैर-बीएसपी छात्रों के लिए शुल्क 350 रुपये है. बीएसपी कर्मचारियों के बच्चे, जो अपने मेधावी बच्चों की पहचान परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक हैं, उनके लिए यह पूर्णतः निःशुल्क है.
टीक्यूटी के मेरिट में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले बीएसपी कर्मचारियों के मेधावी बच्चों के लिए 8,000 रुपये, द्वितीय स्थान – 7,000 रुपये, तृतीय स्थान – 6,000 रुपये, चतुर्थ स्थान – 5,000 रुपये एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को 4,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही टीक्यूटी-2025 की मेरिट में क्रमशः द्वितीय, तृतीय, छठी, आठवीं और 10वीं रैंक हासिल करने वाले गैर-बीएसपी छात्रों को भी 3,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं, खदान क्षेत्रों के बीएसपी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए पृथक श्रेणी में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को क्रमशः 7,000 रुपये एवं 6,000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अपनी अंकसूची की सत्यापित प्रति सहित निर्धारित प्रारूप में भरा हुआ आवेदन पत्र बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 10 में 17 जनवरी तक जमा कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर – 10, भिलाई में सभी कार्यदिवसों के कार्यालयीन समय के दौरान संपर्क कर सकते हैं.
पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर की मारपीट
दुर्ग। घर में घुसकर पुरानी रंजिश के चलते मारपीट करने वाले एक आरोपी एवं अपचारी बालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में सुपेला पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लोहे का चाकू व एक मोटरसाइकिल जब्त की है. आरोपियों ने अन्य थानों में भी गंभीर अपराध किए हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात्रि 9 बजे घर के पास गंदी-गंदी गाली गलौज देकर दरवाजा जोर-जोर से खटखटाते हुए दरवाजा खोलने को लेकर दो लड़के घर के अंदर घुसकर गाली गलौज करते हुए उसके बेटे सागर को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद आरोपियों ने जान से मारने के उद्देश्य से अपने हाथ में लोहे का चाकू लहराते हुए गाली गलौज किया. सागर ने आरोपियों से दौड़ कर हाथ पकड़ कर मारपीट किया. इसमें सागर को चोटें आई तथा बीच बचाव करने आए शोभा शुक्ला के साथ आरोपियों के लोग जब बीच बचाव करने आए तो दोनों आरोपी मोटरसाइकिल सीडी 07 सीजे 1478 में भाग गए.
रिपोर्ट के बाद पुलिस ने विवेचना करते हुए आरोपी जयकुमार रेड्डी एवं विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ कर अभिरक्षा में लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी जयकुमार रेड्डी के खिलाफ पुरानी रंजिश व बदला लेने का मामला, सुपेला थाने में कई अपराध दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी जयकुमार रेड्डी निवासी बालाजी नगर एवं विधि से संघर्षरत बालक निवासी कालीपुर को गिरफ्तार किया है.
गुंडा बदमाश डॉक्टर दुयंत पर जिला बदर की कार्रवाई
दुर्ग। गुंडा बदमाश डॉक्टर दुयंत खोमल को जिलाधीश दुर्ग के निर्देश पर एक वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है. डॉ. दुयंत खोमल के विरुद्ध नंदिनी नगर में मारपीट, डराने धमकाने के कई मामले दर्ज हैं. आचरण में सुधार परिलक्षित नहीं होने पर दुर्ग पुलिस के प्रतिवेदन पर जिला बदर का आदेश पारित किया गया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुवेन्दन ठाकुर ने बताया कि डॉ. दुयंत खोसला द्वारा नंदिनी नगर क्षेत्र अहिवारा में क्लीनिक खोलकर व्यवसाय की आड़ में लोगों को डराने-धमकाने एवं मारपीट किए जाने, क्षेत्र के लोगों पर दहशत का माहौल कायम किए जाने का प्रयास किया गया है.
डॉ. दुष्यंत के खिलाफ थाना नंदिनी में मारपीट करने, डराने धमकाने की रिपोर्ट पर 5 अपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए थे, एवं गुंडा बदमाश की सूची में लाया गया था, ताकि इस पर पूर्ण नियंत्रण एवं अपराधी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके, लेकिन सुधार परिलक्षित नहीं होने पर लगातार समाज विरोधी एवं आपराधिक गतिविधियों के माध्यम से लोगों में दहशत माहौल उत्पन्न किया जाता रहा. जिस पर दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर जिला दण्डाधिकारी ने उक्त कार्रवाई की है. प्रावधानों के तहत जिला दुर्ग सरहदी जिला राजनांदगांव, रायपुर, धमतरी, बलोद एवं कबीरधाम की सीमाओं से एक वर्ष के लिए निष्कासित किए जाने का आदेश पारित किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


