हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के भागीरथपुरा में स्थितियां अब बेहतर होती जा रही है। यहां के हालातों पर सरकार की पूरी नजर है। शुक्रवार को ही अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई और अनुपम राजन इंदौर पहुंच गए थे। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ एक हाईलेवल बैठक कर भागीरथपुरा के हालातों की पूरी जानकारी ली। इसके बाद शनिवार सुबह दोनों अपर मुख्य सचिव सुबह 10 बजे इंदौर कलेक्टर और निगमायुक्त के साथ भागीरथपुरा का दौरा करने पहुंच गए। यहां उन्होंने चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली।

बड़ी खबरः युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष को पुलिस ने घर से उठाया, समर्थकों को रात में ही हिरासत में

अब हालत पहले से बेहतर

अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन ने बताया कि अब हालत पहले से बेहतर है। नर्मदा की लाइन डाली जा रही है, जल्द ही कुछ इलाकों में पानी सप्लाई कर दी जाएगी। जिन भी स्थानों पर मुख्य लाइन में गंदा पानी मिल रहा था, वहां सुधार कर दिया गया है। मरीजों की संख्या कम हो गई है, अब क्लीनिक पर सामान्य दिनों जैसे ही मरीज आ रहे है। यहां के हालातों पर शासन की पूरी नजर है।

MP में बेखौफ खनिज माफियाः फिल्मी स्टाइल में बीच सड़क पर कार अड़ाकर रोका, सरकारी कर्मचारियों

भगीरथपूरा दूषित पानी कांड को लेकर ACS की जनप्रतिनिधियों के साथ रेसीडेंसी में बैठक की। बैठक में ACS, संभाग आयुक्त, कलेक्टर निगम कमिश्नर, केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव समेत सभी विधायक मौजूद थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H