रायपुर। विधानसभा में रेत खदान को लेकर विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की. आसंदी के इसे विचाराधीन बताए जाने पर विपक्ष ने आपत्ति जताते हुए हंगामा मचाया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी.
बीजेपी विधायक नारायण चंदेल ने कहा कि रेत खनन के नाम पर गैंगवार चल रहा है. सीमावर्ती क्षेत्र में छत्तीसगढ़ से रेत जा रहा है. रेत खनन के नाम पर विधायक को धमकी दी जा रही है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि रेत खनन को लेकर प्रदेश में अफरातफरी मच गई है. सत्तापक्ष के विधायक भी मजबूर है. अधिकारियों को बुलाकर कार्यवाही करवानी पड़ रही है. खनन को लेकर बालोद में गोली चल गई.
आसंदी ने कहा स्थगन की सूचना मेरे विचाराधीन है. इस पर किसी न किसी माध्यम से चर्चा कराउंगा. इस पर विपक्ष ने आपत्ति जताई. सदन में विपक्ष का हंगामा. सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी.