चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां स्कूल की गाड़ी और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बाइक सवार एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
एक युवक की मौके पर मौत
यह पूरा मामला जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के अशोह मोड़ का है। जहां अशोह मोड़ के पास एक स्कूली वाहन और बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
READ MORE: गैस गीजर बना काल: बाथरूम में दम घुटने से 4 साल के बच्चे की मौत, भाई की हालत गंभीर
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


