Kalashtami: 2026 की पहली कालाष्टमी आज, कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए करें ये काम

हर महीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक कालाष्टमी के रूप में मनाया जाता है.

इस बार साल 2026 की पहली मासिक कालाष्टमी माघ कृष्ण पक्ष की अष्टमी को शनिवार, 10 जनवरी को पड़ रही है.

माघ कृष्ण की अष्टमी तिथि 10 जनवरी को रात 08:23 से शुरू होगी और 11 जनवरी को 11:20 पर समाप्त हो जाएगी.

10 जनवरी को मासिक कालाष्टमी पर शिव के रौद्र रूप भगवान काल भैरव की पूजा के लिए देर रात 11:55 से 12:47 तक रहेगी

काल भैरव की पूजा से भय, दोष, नकारात्मकता, शत्रु बाधा आदि दूर होते हैं.

कुंडली में कालसर्प दोष हो तो कालाष्टमी के दिन भगवान काल भैरव के मंदिर में नींबू अर्पित करें.

मकर संक्रांति 14 जनवरी को, जानिए अबकी बार किस पर सवार होकर आएंगी संक्रांति कुमारी…