कुंदन कुमार, पटना। लैंड फॉर जॉब मामले में आरोप तय होने के बाद पटना राजद सुप्रीमो लालू यादव आज शनिवार (10 जनवरी) को पटना पहुंचे हैं। लालू यादव अपनी बेटी और सांसद मीसा भारती के साथ पटना पहुंचे हैं। गौरतलब है कि हालही में लालू यादव के आंख (मोतियाबिंद) का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद से वह दिल्ली में ही रह रहे थे। करीब 15 दिनों बाद पटना में उनकी वापसी हुई है।
लैंड फॉर जॉब में लालू परिवार पर आरोप तय
लालू यादव के लिए इस बार की उनकी दिल्ली यात्रा परेशानियों से भरा रहा। एक तरफ जहां, कल शुक्रवार को लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू परिवार पर आरोप तय किया। वहीं, आईआरसीटीसीट घोटाला मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से अभी तक उन्हें राहत नहीं मिली है।
कल तेज प्रताप यादव ने की थी मुलाकात
दिल्ली में ही कल शुक्रवार को लंबे समय के बाद तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू यादव से मुलाकात की थी। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने उनका हाल चाल जाना और अपने पिता को दही चूड़ा भोज के लिए भी आमंत्रण दिया है। वहीं, पिता से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, मैंने उन्हें (लालू प्रसाद यादव) ‘चूड़ा-दही’ (मकर संक्रांति) के लिए आमंत्रित किया है…वह आएंगे।
रोहिणी आचार्य का सनसनीखेज पोस्ट
वहीं, आज लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर से सनसनीखेज पोस्ट किया है। रोहिणी ने अपनी पोस्ट में लिखा- बड़ी शिद्दत से बनायी और खड़ी की गयी “बड़ी विरासत” को तहस – नहस करने के लिए परायों की जरूरत नहीं होती, “अपने” और अपनों के चंद षड्यंत्रकारी “नए बने अपने” ही काफी होते हैं।
हैरानी तो तब होती है , जब “जिसकी” वजह से पहचान होती है , जिसकी वजह से वजूद होता है , उस पहचान, उस वजूद के निशान को बहकावे में आ कर मिटाने और हटाने पर “अपने” ही आमादा हो जाते हैं, जब विवेक पर पर्दा पड़ जाता है, अहंकार सिर पर चढ़ जाता है… तब “विनाशक” ही आँख – नाक और कान बन बुद्धि – विवेक हर लेता है।
हालांकि रोहिणी आचार्य ने अपने बयान में किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया है, लेकिन उनके शब्दों को आरजेडी की अंदरूनी राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


