शशांक द्विवेदी, खजुराहो। देश भर के शिवालयों में आज सोमनाथ स्वाभिमान पर्व 2026 मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी शशांक सिंह ने मतंगेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन किए।
मान और सम्मान को स्थापित किया
सांसद वीडी ने बताया कि कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमनाथ के मंदिर पहुंचेंगे। यह वही सोमनाथ का मंदिर है, जिस पर गजनी के महमूद ने 1026 में आक्रमण किया था, भारत के स्वाभिमान पर, भारत के मान बिंदुओं पर, भारत की आस्था पर, लेकिन ये वो भारत है जिसे भारत ने अपने उस सोमनाथ के मंदिर को पुनरुद्धार करके देश के अन्दर, अपने स्वाभिमान को, अपने मान और सम्मान को स्थापित किया।
कल उस आक्रमण को 1000 वर्ष पूरे होंगे
मंदिर के निर्माण को भी कल पचहत्तर वर्ष पूरे होंगे और कल उस आक्रमण को 1000 वर्ष पूरे होंगे। इसलिए अपने स्वाभिमान के लिए सोमनाथ का मंदिर केवल मात्र मंदिर का निर्माण नहीं था। ये भारत की संस्कृति, भारत के इतिहास और भारत की परंपरा और भारत के मान बिंदुओं को स्थापित करने का है। उस समय के तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने 75 वर्ष पूर्व मंदिर का पुनरुद्धार करके फिर शुरुआत हुई थी।
शिवायलों में पूजा अर्चना के साथ भजन कीर्तन कर रहे
आज पूरा देश उस स्वाभिमान को स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सोमनाथ स्वाभिमान का पर्व, हम पूरे देश के अंदर, सभी शिवायलों में, पूजा अर्चना के साथ, भजन कीर्तन के साथ मना रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस दुनिया के अन्दर, भारत के अध्यात्म को, भारत की संस्कृति को स्थापित करने का काम किया है। ऐसे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरा देश साथ खड़ा है। मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार से आज हमारी संस्कृति को पुनरुथान मिला है, हम सब लोग उनके नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय खिलाडी शशांक सिंह ने किया कीर्तन
किंग्स इलेवन पंजाब टीम से आईपीएल क्रिकेट खेलने वाले अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी शशांक सिंह ने भी मतंगेश्वर महादेव मंदिर में भजन कीर्तन किया। मीडिया से चर्चा में कहा कि मुझे यहां आने का मौका मिला। ब्लेसिंग मिली सबको मालूम है कि जो स्पोर्ट्स मैं खेलता हूं उसमें ब्लेसिंग सबसे ज्यादा इम्पोरटेंट रहती है तो मुझे भगवान की ब्लेसिंग मिली है। खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव मंदिर में हमें यहां पर ब्लेसिंस मिली हुई है, काफी अच्छा लग रहा है और आगे भी आते और मिलते रहेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


