चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने प्रशासनिक लेवल पर सुधार को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर तबादले और पोस्टिंग की है. पंजाब सरकार ने प्रशासनिक आधार पर पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर तबादलों और तैनातियों का आदेश जारी किया है। गृह विभाग की ओर से 10 जनवरी 2026 को जारी अधिसूचना में कुल 22 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। इनमें कई अधिकारियों को प्रमोशन देकर उच्च जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
आदेश के अनुसार, नरेश कुमार (IPS 1994) को स्पेशल डीजीपी मानव अधिकार, पंजाब से बदलकर स्पेशल डीजीपी, पंजाब स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन, चंडीगढ़ लगाया गया है। वहीं अमरदीप सिंह राय (IPS 1994) को ट्रैफिक एंड रोड सेफ्टी के साथ पब्लिक ग्रीवेंस डिवीजन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
जानें किन्हें-किन्हें किया गया प्रोमोट
कौस्तुभ शर्मा (IPS 2001) को आईजीपी, एएनटीएफ से पदोन्नत करके एडीजीपी, मानव अधिकार, पंजाब बनाया गया है। जगदाले निलंबरी विजय (IPS 2008) को पदोन्नति देकर एडीजीपी, एएनटीएफ और आईजी, फरीदकोट रेंज का संयुक्त प्रभार सौंपा गया है। राजपाल सिंह (IPS 2008) को भी प्रमोशन देकर आईजी, क्राइम और आईजी, पीएपी-2 चंडीगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह सनेहदीप शर्मा, संदीप गोयल, जसदेव सिंह सिद्धू, संदीप कुमार गर्ग, ध्रुव दहिया, गुलनीत सिंह खुराना, अखिल चौधरी, अमनीत कोंडल, गुरप्रीत सिंह, रुपिंदर सिंह, सरबजीत सिंह, हरप्रीत सिंह जग्गी और अन्य अधिकारियों के पद और रैंक में भी महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए हैं।

इसके अतिरिक्त, ज्योति यादव (RR 2019) को एसएसपी बठिंडा, मनींदर सिंह (RR 2019) को एसएसपी रोपड़ और दर्पण आहलूवालिया (RR 2020) को एसएसपी खन्ना नियुक्त किया गया है। नई नियुक्तियों के साथ ही आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सभी अधिकारी तुरंत अपनी नई तैनाती पर कार्यभार संभालें।
- शहडोल में पुलिस कस्टडी से आरोपी फरार: कोर्ट ले जाते समय चकमा देकर भागा, दो आरक्षक निलंबित
- संघ पर बनी फिल्म ‘शतक’ का म्यूजिक लॉन्च: भागवत बोले- RSS बदला नहीं है, समय के साथ अपने स्वरूप सामने ला रहा
- प्रार्थना सभा की आड़ में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, पुलिस ने पास्टर को किया गिरफ्तार
- रतलाम में पुलिस टीम पर हमला: आरक्षक के हाथ-पैर में आई चोट, भाजपा पार्षद गिरफ्तार; दो कथित पत्रकार फरार
- हल्द्वानी में किसान ने की आत्महत्या, सीएम धामी ने दिए मजिस्ट्रीयल जांच के निर्देश, आयुक्त को निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के लिए किया निर्देशित

