Bihar Crime: बिहार के सुपौल जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लालपट्टी वार्ड नंबर 17 में एक जीविका दीदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक जीविका दीदी किराए के कमरे में रह रही थीं। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतका की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मचहा वार्ड संख्या 16 निवासी प्रमोद शर्मा की 48 वर्षीय पत्नी सीमा देवी के रूप में हुई है, जो जीविका समूह से जुड़ी हुई थीं और अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में संचालित ‘प्रगति दीदी की रसोई’ में कार्यरत थीं। काम की वजह से वे पिछले कुछ समय से लालपट्टी स्थित उपेंद्र साह के मकान में किराए के कमरे में अकेले रह रही थीं, जबकि उनके पति वर्तमान में पटना में रहकर काम करते हैं।
मृतका के साथ काम करने वाली जीविका दीदी नीलम देवी ने बताया कि सीमा देवी शुक्रवार की रात से ही अपने पति का फोन नहीं उठा रही थीं, शुरू में यह नार्मल लगा, लेकिन शनिवार की सुबह भी उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद वह अन्य लोगों के साथ उनके कमरे पर पहुंची। उन्होंने बताया कि उनका दरवाजा अंदर से खुला हुआ था और वह मुंह के बल कढ़ाई में गिरी हुई थी। कमरे में कोई हलचल नहीं था। इसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
वहीं, मृतका सीमा देवी के मकान मालिक ने बताया कि, पिछले कुछ दिनों से वह बीमार चल रही थीं। उन्हें ठंड लगने और शरीर में कमजोरी की शिकायत थी। हालही में वह डॉक्टर से इलाज कराकर लौटी थीं। उनके अनुसार सीमा देवी शांत स्वभाव की महिला थीं। किसी के साथ उनका कोई विवाद नहीं था।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मानकर हर पहलू से जांच कर रही है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट या हलचल के निशान नहीं मिले हैं। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


