कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के इंदौर में दूषित पानी कांड के बाद प्रदेश में पानी को लेकर सियासत पूरे उबाल पर है।
इसी कड़ी में जबलपुर इकाई ने पिछले दिनों घरों में हो रहे पीने के पानी की सप्लाई को लेकर सवाल उठाए थे, इस बाबत कांग्रेस जिला इकाई ने घर-घर जाकर पानी के सैंपल लिए थे अब दो दिन बाद उस पानी के सैंपल कलेक्ट कर दिए गए हैं।
महापौर का दावा पीने का पानी पूरी तरह शुद्ध
कांग्रेस का कहना है कि उन्होंने इस सैंपल कलेक्शन के लिए महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू का ही वार्ड चुना था जिसमें 100 से ज्यादा सैंपल अलग-अलग घरों से लिए गए थे जिसमें से 60 से ज्यादा सैंपल अमानक पाए गए हैं। जगत बहादुर सिंह अन्नू का यह कहना कि जबलपुर में घर में पहुंचने वाला पानी पूरी तरह से शुद्ध है यह दावा पूरी तरह से गलत है। कांग्रेस का कहना है कि, पीने की पानी को लेकर हो रहे हैं आंदोलन और तेज किया जाएगा।
कांग्रेस के पास ऐसी कोई रिपोर्ट है तो निगम में जमा कराए
वहीं इस मामले में महापौर जगत बहादुर सिंह का कहना है कि, कांग्रेस के लोगों ने जहां से भी सैंपल लिए हैं और जिसे वह अमानक बता रहे हैं उसकी सत्यता आखिर क्या है। महापौर का कहना है कि यदि उन्होंने कोई सैंपल लिए हैं तो उसकी कोई लैब टेस्टिंग रिपोर्ट भी होगी। अगर कांग्रेस के पास ऐसी कोई रिपोर्ट है तो वो नगर निगम में जमा कराए। महापौर ने एक बार फिर से पूरे शहर को 100% शुद्ध पीने का पानी सप्लाई करने की बात कही।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


