IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम का एक स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है. इस खिलाड़ी ने 50 मिनट तक बैटिंग की प्रैक्टिस की, लेकिन चोट लगने के बाद उसे मैदान छोड़ना पड़ा. इस खिलाड़ी की चोट पर बीसीसीआई की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

IND vs NZ 1st ODI: 11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम का एक खतरनाक खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गया है. ये वही खिलाड़ी है, जो लंबे समय बाद वनडे टीम में लौटा था, लेकिन अब लगता है कि उसका पहले वनडे में खेलने का सपना टूट सकता है. चोट लगने के बाद उसने मैदान छोड़ दिया है. जिस खिलाड़ी को चोट लगी है, वो कोई और नहीं बल्कि विकेटकीपर-बैटर ऋषभ पंत हैं, जो अकेले के दम पर मैच पलटने की क्षमता रखते हैं, लेकिन सीरीज से ठीक पहले उनकी चोट ने टीम की टेंशन बढ़ा दी है.

पहला वनडे वडोदरा में खेला जाना है, जहां टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी पहुंच चुके हैं. 9 और 10 जनवरी को टीम ने जमकर प्रैक्टिस की. रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल समेत तमाम खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुए थे. ऋषभ पंत भी अभ्यास कर रहे थे. बताया गया है कि अभ्यास के दौरान थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट की गेंद पंत को कमर के ऊपर लगी है. गेंद लगते ही वह दर्द से कराह उठे, जिसके बाद सपोर्ट स्टाफ उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले गया. जिस वक्त पंत के साथ ये हादसा हुआ, कोच गौतम गंभीर भी वहां मौजूद थे. पंत के चोटिल होने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर के साथ लंबी बातचीत भी की.

पंत की चोट कितनी गहरी?

ऋषभ पंत 2025 के आखिरी महीने यानी दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. वह रिकवरी पर थे. अब फिट होकर वह टीम इंडिया में लौटे थे. केएल राहुल के साथ वह वनडे टीम में शामिल किए गए दूसरे विकेटकीपर हैं. अब देखना होगा कि वह कब तक रिकवरी कर पाते हैं. अगर चोट गंभीर निकलती है, तो वह पहले वनडे से बाहर भी हो सकते हैं. उन्हें आराम की सलाह भी दी जा सकती है. अब तक उनकी चोट पर ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है.

दूसरी बार चोटिल हुए ऋषभ पंत

पंत इससे पहले 2025 में इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हुए थे. उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दाहिने पैर में बॉल लगी थी, जिसके चलते वह आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए थे. उस वक्त स्कैन में पंत के पैर के पंजे में फ्रैक्चर निकला था, इसी वजह से वह लंबे समय तक मैदान से दूर रहे थे. अब उनकी वापसी होने वाली थी, लेकिन लगता है कि पंत के पीछे चोट पड़ी हुई हैं. पंत हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिखे थे. उन्होंने दिल्ली के लिए 6 पारियों में 42.40 की औसत से 212 रन बनाए थे, जिसमें 2 फिफ्टी शामिल थीं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H