रायपुर। नवा रायपुर के हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में आज स्वामी विवेकानंद के जीवन और दर्शन को समर्पित ‘5वें स्वामी विवेकानंद स्मृति वार्षिक व्याख्यान’ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश के वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी उपस्थित रहे, जिन्होंने “जेन-ज़ी (Gen Z) के लिए स्वामी विवेकानंद की शिक्षाएँ” विषय पर प्रेरक उद्बोधन दिया। विश्वविद्यालय द्वारा यह आयोजन स्वामी विवेकानंद के रायपुर से गहरे ऐतिहासिक संबंधों और राष्ट्रीय युवा दिवस की स्मृति में प्रतिवर्ष किया जाता है।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए एचएनएलयू के कुलपति प्रो. (डॉ.) वी. सी. विवेकानंदन ने ओ. पी. चौधरी के सार्वजनिक जीवन और सेवा भाव की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज के दौर में, जहाँ सफलता का पैमाना सोशल मीडिया के ‘फॉलोअर्स’ बन गए हैं, वहीं मंत्री ओ. पी. चौधरी जैसे व्यक्तित्व हमें याद दिलाते हैं कि नेतृत्व की असली पहचान सेवा और समर्पण है। कुलपति ने जोर दिया कि स्वामीजी के देहावसान के 123 वर्ष बाद भी उनके विचार आज की युवा पीढ़ी (Gen Z) के लिए एक प्रकाश स्तंभ की तरह हैं।

मंत्री चौधरी ने स्वामी विवेकानंद के 1893 के शिकागो संबोधन का दिया उदाहरण

अपने मुख्य व्याख्यान में वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने स्वामी विवेकानंद के 1893 के शिकागो संबोधन का उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को संचार और नेतृत्व के गुर सिखाए। उन्होंने कहा कि किसी भी विचार को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने से पहले लोगों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ना अनिवार्य है। उन्होंने स्वामीजी को भारतीय संस्कृति का ‘वैश्विक राजदूत’ बताते हुए विद्यार्थियों से ‘सादा जीवन और उच्च विचार’ के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

विद्यार्थियों से अपने ‘कम्फर्ट ज़ोन’ से बाहर निकलने का किया आग्रह

मंत्री ओ. पी. चौधरी ने विद्यार्थियों से अपने ‘कम्फर्ट ज़ोन’ से बाहर निकलने और साहस के साथ अपने जुनून का पीछा करने का आग्रह किया। उन्होंने अनुशासन और ईमानदारी को जीवन का आधार बताते हुए कहा कि स्वास्थ्य ही वास्तविक संपदा है। उन्होंने अपने स्वयं के संघर्षों को साझा करते हुए बताया कि कैसे एक सरकारी स्कूल से पढ़कर देश के सबसे युवा आईएएस अधिकारियों में शामिल होने और फिर जनसेवा के लिए राजनीति में आने का निर्णय उनके साहसिक कदम थे। उन्होंने संदेश दिया कि चुनौतीपूर्ण रास्ते ही व्यक्ति को वास्तविक और सार्थक सफलता तक ले जाते हैं।

एचएनएलयू गज़ट का किया गया विमोचन

इस अवसर पर एचएनएलयू प्रेस द्वारा प्रकाशित ‘एचएनएलयू गज़ट न्यूज़लेटर’ (खंड 3, अंक 2) का विधिवत विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव (प्रभारी) डॉ. दीपक श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिया, जबकि डीन (छात्र कल्याण) डॉ. अविनाश सामल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। आयोजन का कुशल समन्वय फैकल्टी सलाहकार अभिनव शुक्ला एवं डॉ. अनीता सिंह द्वारा किया गया।

बड़ी संख्या में छात्र रहे उपस्थित

इस व्याख्यान में एचएनएलयू के विद्यार्थियों के साथ-साथ कलिंगा विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी बड़ी संख्या में सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में अपनाने और समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H