कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर में स्कूली छात्रों के बीच हुई मारपीट और गोली मारने के मामले में तीन आरोपी छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी छात्रों का पुलिस ने घटनास्थल पर ले जाकर जुलूस निकाला और सीन रिक्रिएशन किया। वारदात में शामिल तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। वहीं पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।

दरअसल, महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर निवासी 18 साल के कृष्णा शर्मा को आधा दर्जन हम उम्र छात्रों ने बुधवार को 2 साल पुरानी रंजिश पर उस समय गोली मार दी थी, जब वह नाश्ता लेने के लिए महाराजा कॉम्प्लेक्स आया हुआ था। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था।

पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी तो पता चला कि आरोपी अपने घरों से फरार हैं। इसके बाद से ही दो टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी। तभी पता चला कि वारदात में शामिल आरोपी कृष्णा गुर्जर सिंह, विश्वास गुर्जर और एक अन्य नाबालिग कुशवाह मार्केट पटरी रोड सिंधिया स्टैच्यू पर देखा गया है। 

इसका पता चलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को भागने से पहले ही पकड़ लिया। इन्हें गिरफ्तार करने के बाद पुलिस घटनास्थल पर लेकर पहुंची और उनके जुलूस निकालते हुए घटना का सीन रिक्रियशन किया। जहां आरोपी नजरों को नीचे कर चलते हुए नजर आए। इस मामले में अभी कृष्णा तोमर, वैभव, सुमित गुर्जर और कांहा पंडित फरार है। अब पुलिस इनकी तलाश में दबिश दे रही है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H