नई दिल्ली। आज नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में केंद्रीय बजट 2026 के पूर्व राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों की बैठक हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी शामिल हुए। इस महत्वपूर्ण बैठक में आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 को लेकर राज्यों की आर्थिक प्राथमिकताओं, विकास संबंधी आवश्यकताओं एवं वित्तीय चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी ने राज्य के हितों, विकास योजनाओं और बजटीय अपेक्षाओं को मजबूती से बैठक में रखा।


बैठक का उद्देश्य केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय स्थापित कर एक समावेशी, विकासोन्मुख और जनकल्याणकारी बजट का निर्माण करना रहा। बैठक में वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामले विभाग के सचिव, केन्द्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार और आर्थिक मामलों के विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में सालाना बजट पेश करने से पहले प्रमुख वित्तीय प्राथमिकताओं, आर्थिक चुनौतियों और नीतिगत उपायों पर राज्यों से इनपुट और सुझाव इकट्ठा करने पर ध्यान दिया गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


