पटना। जिले के बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर शनिवार की अल सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे के बीच हुए इस हादसे में स्कॉर्पियो, कंटेनर समेत कई वाहन आपस में टकरा गए। दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।
टायर फटने से शुरू हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फोरलेन पर आगे चल रहे एक कंटेनर का अचानक टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो कंटेनर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के पीछे से आ रही दो अन्य गाड़ियां भी एक के बाद एक भिड़ गईं।
कंटेनर में घुसी गाड़ी, मचा कोहराम
हादसे में एक कार कंटेनर के अंदर तक घुस गई। गाड़ी में फंसे लोगों को निकालने के लिए स्थानीय लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। स्कॉर्पियो में सवार एक व्यक्ति का धड़ बाहर सड़क पर जा गिरा, जबकि सिर गाड़ी के अंदर ही फंसा रह गया, जिससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
एक ही गाड़ी में सवार थे सभी मृतक
मृतक सभी एक ही स्कॉर्पियो में सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही अथमलगोला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया।
यातायात रहा प्रभावित
हादसे के बाद फोरलेन पर करीब एक किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद यातायात को सामान्य कराया जा सका।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


