पटना। राजधानी के फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार देर रात फोरलेन पर कोका-कोला गोदाम के पास बड़ा हादसा हो गया। पटना से भागलपुर जा रहा कुरियर सामान से लदा एक कंटेनर ट्रक अचानक हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आ गया, जिससे उसमें भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और फोरलेन पर यातायात प्रभावित हो गया।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक शिव शंकर कुमार पटना से कुरियर का सामान लेकर भागलपुर जा रहे थे। रास्ते में फतुहा फोरलेन पर चालक ने आराम करने के लिए ट्रक को सर्विस लेन में खड़ा कर दिया। इसी दौरान ट्रक के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार से संपर्क हो गया। शॉर्ट सर्किट होते ही ट्रक के अगले हिस्से में आग भड़क उठी।

चालक ने कूदकर बचाई जान

आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चालक ने तुरंत ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही पलों में आग विकराल रूप ले चुकी थी।

कंबल होने से आग तेजी से फैली

सूचना मिलते ही गश्ती पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। अग्निशमन कर्मी अजय कुमार ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कुरियर एजेंसी के मालिक पुनीत कुमार के अनुसार, ट्रक में कंबल, गर्म कपड़े, दवाइयां और अन्य कीमती सामान लदा था। कंबल अधिक होने के कारण आग तेजी से फैली और लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया।

यातायात बाधित, कोई जनहानि नहीं

इस अग्निकांड के चलते कुछ समय तक फोरलेन पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा। बाद में पुलिस ने स्थिति सामान्य कराई। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।