पटना। राजधानी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 65 वर्षीय ससुर ने अपनी 35 साल की विधवा बहू को शादी का प्रस्ताव दे दिया। पीड़िता ने इस संबंध में बिहार राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि ससुर ने बीमारी के बहाने कमरे में बुलाकर उसका हाथ पकड़ा और कहा- तुम भी अकेली हो, मैं भी अकेला हूं, चलो एक हो जाएं।

पति और सास की मौत के बाद बढ़ी परेशानी

पीड़िता की शादी वर्ष 2012 में हुई थी। उसके दो बेटे हैं-एक 12 साल और दूसरा 5 साल का। मार्च 2024 में बीमारी के कारण पति का निधन हो गया, जबकि एक साल पहले सास की भी मौत हो चुकी थी। बच्चों और ससुर की देखभाल के लिए वह ससुराल में ही रह रही थी और अपने हिस्से में आए पैसों से जीवन यापन कर रही थी।

मानसिक-शारीरिक प्रताड़ना का आरोप

पीड़िता का कहना है कि कुछ महीनों से ससुर का व्यवहार बदल गया। उन्होंने मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और उसके आय के साधन भी बंद करा दिए। गोतिया द्वारा समझौते की कोशिश की गई, लेकिन ससुर की हरकतें नहीं रुकीं।

जेठ पर भी गंभीर आरोप

महिला ने बताया कि ससुर ने उसके पति का एटीएम कार्ड लेकर पिन पूछकर सारी जमा पूंजी निकाल ली। आर्थिक तंगी के चलते बड़े बेटे का नाम स्कूल से कटवाना पड़ा। जब उसने जेठ से शिकायत की तो उसने भी पिता का समर्थन करते हुए प्रस्ताव मानने की सलाह दी।

महिला आयोग की कार्रवाई

महिला आयोग की अध्यक्ष प्रो. अप्सरा ने कहा कि पीड़िता अपने ही घर में असुरक्षित महसूस कर रही थी। शिकायत के बाद आयोग ने ससुर और जेठ को नोटिस जारी कर 3 फरवरी को सुनवाई तय की है। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।