शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Weather Update:: मध्य प्रदेश में ठंड का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सुबह के समय कोहरा छाया रहता है जिसकी वजह से विजिबलिटी कम रहती है। हालत ऐसे हैं कि कई जिलों में धूप भी बेअसर है। लेकिन अभी सर्दी का सितम कम नहीं बल्कि और बढ़ने वाला है। दरअसल, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सिस्टम एक्टिव हो गया है जिसकी वजह से लगभग 2 दिनों तक कड़ाके की ठंड रहेगी। 

7 जिलों में शीतलहर अलर्ट

मौसम विभाग ने ग्वालियर–चंबल–रीवा समेत 7 जिलों में शीतलहर अलर्ट जारी किया है। 20 से अधिक जिलों में घना कोहरा रहेगा। शनिवार को खजुराहो सबसे ठंडा शहर रहा जिसका न्यूनतम तापमान सिर्फ 3.6°C दर्ज किया गया। वहीं दतिया में 4.6 डिग्री, राजगढ़ में 4.4 डिग्री, शिवपुरी में 4 डिग्री, नौगांव में 5 डिग्री और रीवा में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

जानिए किस जिले में क्या है मौसम का हाल

बड़े शहरों में इंदौर में 6.9 डिग्री, भोपाल में डिग्री, ग्वालियर में 5.9°C और सबसे राहत भरा मौसम जबलपुर में 9.4 डिग्री रहा। एमपी के 25 शहरों में रात का तापमान 10°C से नीचे रहा। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अगले दो दिन और ठंड बढ़ने की उम्मीद है। जनवरी में रिकॉर्ड ठंड पड़ने से नवंबर-दिसंबर जैसे रिकॉर्ड टूट गए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H