Uddhav Thackeray Attack On BJP: महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव (BMC elections) से पहले सियासी पारा हाई है। वोटिंग के लिए अब महज 4 दिनों का ही समय बचा है। ऐसे में नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी सर्दी में भी गर्मी का एहसास करा रही है। शिवसेना उद्धव गुट के चीफ उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर करारा हमला किया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी हमारी थाली का बचा खाना खा रही। अगर बाल ठाकरे ने बीजेपी को खाना नहीं खिलाया होतो वो वह कुपोषण के कारण ही मर जाती। उन्होंने बीजेपी पर बीएमसी चुनाव में यूपीआई से पैसे बांटने और विपक्ष को कमजोर करने का भी आरोप लगाया।

उद्धव का यह बयान बीजेपी नेता रावसाहेब दानवे के बयान का पलटवार माना जा रहा है। दरअसल BJP नेता रावसाहेब दानवे ने पहले कहा था कि “हर राजनीतिक पार्टी ने हमारी थाली से खाया है। इसका मतलब था कि सभी राजनीतिक पार्टियों को किसी न किसी समय BJP से मदद मिली है।

बीजेपी नेता रावसाहेब के बयान पर पलटवार करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर शिवसेना प्रमुख (बाल ठाकरे) ने तुम्हें खाना नहीं खिलाया होता, तो तुम कुपोषण से मर जाते। अगर ऐसा है, तो तुम हमारी थाली का बचा हुआ खाना क्यों खा रहे हो? तुम और कितना खाओगे? ऐसा लगता है कि तुम्हें ‘भस्म्या’ (कभी न खत्म होने वाली भूख) की बीमारी हो गई है। तुम हमारे कितने लोगों को ले जाओगे? बता दें कि BJP पहली बार 1990 के दशक में अविभाजित शिवसेना के साथ गठबंधन में महाराष्ट्र में सत्ता में आई थी, जब दिवंगत बाल ठाकरे पार्टी के प्रमुख थे।

एकनाथ शिंदे पर भी हमला बोला

उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर भी हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह छीन लिया गया। लेकिन, लोग उनके साथ हैं। उन्होंने कहा, “अब हम एक नई शुरुआत करेंगे, जैसा हमने 1988 में किया था। अब हमारे पास बहुत सारे नए चेहरे हैं। ठाकरे ने कहा कि छत्रपति संभाजी नगर को साल में सिर्फ 44 दिन पानी मिलता है। जब वह मुख्यमंत्री थे, तो राज्य सरकार ने शहर के लिए पानी की पाइपलाइन योजना को पूरी तरह से फंड देने का प्रस्ताव दिया था।

यूपीआई के जरिए बांटे जा रहे पैसे

उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि बीएमसी चुनाव मे यूपीआई के जरिए पैसे बांटे जा रहे हैं। इसके साथ ही इनकी यह भी पूरी कोशिश है कि विपक्ष का कोई भी उम्मीदवार मैदान में ही न बचे। ठाकरे ने आगे कहा कि अगर पुलिस जागी हुई है तो उसे इस मामले को गंभीरता से देखना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m