मुजफ्फरपुर। शहर के नगर थाना क्षेत्र स्थित रेड लाइट एरिया से पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है। जबरन अनैतिक देह व्यापार कराए जाने के मामले में FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है। रेस्क्यू के बाद देर रात पुलिस ने दोबारा दबिश देकर उस कमरे को सील कर दिया, जहां नाबालिगों को रखा गया था।
दूसरे राज्यों से लाई गई थीं लड़कियां
जांच में सामने आया है कि पीड़ित नाबालिगों को बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल और ओडिशा से खरीदकर लाया गया था। उन्हें कथित रिश्तेदार के घर में रखकर जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। शनिवार को सभी नाबालिगों का मेडिकल कराया गया और CrPC की धारा 164 के तहत कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए।
NCPCR की सूचना पर हुई कार्रवाई
नगर थाना में दर्ज FIR के अनुसार, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR), नई दिल्ली से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। रेस्क्यू फाउंडेशन, नई दिल्ली के जांच अधिकारी संजय प्रसाद गुप्ता के आवेदन पर मामला दर्ज हुआ।
दो घरों में रेड, आपत्तिजनक सामान बरामद
पहली छापेमारी शुक्ला रोड मैना गली स्थित सबाना खातून उर्फ सुनिता के घर में हुई, जहां से तीन नाबालिग बरामद हुईं। दूसरी रेड कुमारी पल्लवी के घर में हुई, जहां से तीन अन्य नाबालिग मिलीं। यहां से पेटीएम स्कैनर सहित कई आपत्तिजनक सामान जब्त किए गए।
बेटी गिरफ्तार, एक आरोपी फरार
पुलिस ने सबाना खातून उर्फ सुनिता (65) और उनकी बेटी बानो खातून (37) को गिरफ्तार कर POCSO कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। तीसरी आरोपी कुमारी पल्लवी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
पूरे नेटवर्क की जांच
सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि मामला संगठित मानव तस्करी से जुड़ा है। पूरे नेटवर्क को उजागर कर सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


