कमल वर्मा, ग्वालियर। नगर निगम में बाबू की तानाशाही और प्रताड़ना से तंग आकर एक आउटसोर्स कर्मचारी शैलेन्द्र तोमर ने आत्महत्या करने का ऑडियो अपने फोन से वायरल कर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन औ निगम प्रशासन के कर्मचारियों ने उसको तलाश कर उसको समझाइए देकर परिवार को सुपुर्द कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
अजब-गजबः सपने में परेशान करती थी तीन महिलाएं, तंग आकर युवक ने पी लिया जहर, इलाज के दौरान तोड़ा दम
निगम व्हाट्सएप्प ग्रुप में ऑडियो मैसेज डाला
दरअसल ग्वालियर नगर निगम में आउटसोर्स कर्मी वाहन चालक शैलेन्द्र तोमर ने निगम व्हाट्सएप्प ग्रुप में ऑडियो मैसेज डाला जिसमें उसने बोला कि वह रेलवे ट्रैक पर लेटा है। ऑडियो मैसेज में शैलेन्द्र ने निगम के बाबू रमेश शर्मा पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाया और कहा इसका जिम्मेदार वे ही होंगे। ऑडियो मैसेज आने के बाद निगम में हड़कंप मच गया और अधिकारियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। कर्मचारियों ने जब शैलेन्द्र तोमर को तलाश किया तो वह उन्हें सागरताल इलाके में मिल गया।
बाबू से विवाद के बाद उठाया यह कदम
आयुक्त संघप्रिय के मुताबिक वाहन चालक शैलेन्द्र का विवाद सामान्य प्रशासन विभाग के क्लर्क से किसी बात पर अनबन हो गई थी। खबर के बाद निगम कर्मचारियों को एक्टिव किया। ड्राइवर शैलेन्द्र मिल गया और उसे घरवालों के हवाले कर दिया है। उन्हें समझाया कि यदि कोई समस्या है हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं। ड्राइवर को भी कहा गया है कि इस तरह के कदम न उठाएं और कोई परेशान करता है तो इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दें। शिकायत मिलने पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


