नितिन नामदेव, रायपुर। चंद्रखुरी स्थित कौशल्या माता मंदिर में स्थापना के लिए प्रभु श्रीराम की नई प्रतिमा 14 जनवरी (मकर संक्रांति) के बाद आएगी. पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि भगवान राम की नई प्रतिमा बनकर तैयार है. मूर्तिकार का पेमेंट भी हो चुका है. भगवान राम की प्रतिमा रायपुर लाए जाने के बाद पूरे विधि-विधान के साथ प्रतिमा की स्थापना की जाएगी.

बता दें कि भगवान राम का ननिहाल कहे जाने वाले चंद्रखुरी में माता कौशल्या मंदिर परिसर में प्रभु की विशालकाय प्रतिमा स्थापित थी, कांग्रेस कार्यकाल में बनवाई गई प्रतिमा के मुख के साथ अनुपात को लेकर भी भाजपा ने आपत्ति जताई थी.

प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद प्रतिमा को बदलकर नई प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए ग्वालियर, मध्यप्रदेश के मूर्तिकार दीपक विश्वकर्मा जिम्मेदारी सौंपी गई. लेकिन भुगतान की वजह से कार्य लटक गया था. मूर्तिकांर को पूर्ण भुगतान के बाद अब मूर्ति को लाने की तैयारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


