अनूप मिश्रा, बहराइच। जनपद के पयागपुर क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां एक महिला एवं उसकी दो लड़कियां की तालाब में डूबने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है इस संबंध में पुलिस ने मृतका के परिजन के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतका आशा देवी उर्फ मीनू के लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि 2 वर्षीय नंदिनी की तलाश जारी है।

ससुरालियों पर हत्या का आरोप

मृतका के भाई ने बताया की रात्रि को 10:00 बजे उनको सूचना दी गई कि उनकी बहन घर के बगल तालाब में कूद गई है सूचना मिलने पर रात को 1:00 बजे जब वह वहां पहुंचे तो उसकी बहन आशा उर्फ मीनू एवं भाजी मिष्ठी 7 वर्षीय का शव तालाब के किनारे रखा हुआ था जबकि एक भाजी नंदिनी 2 वर्षीय का कुछ अता-पता नहीं है। मृतका के पिता रामचंद्र गुप्ता निवासी बॉडी जिला बहराइच ने मृतका के पति एवं सास ससुर पर आशा देवी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

READ MORE: ‘मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना…’, प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, सुसाइट नोट में लिखा- मुझे मेरा कान्हा मिल गया

पीएम रिपोर्ट का इंतजार

मृतका के पिता का कहना है कि 2014 में उन्होंने अपनी पुत्री का विवाह कोर्ट बाजार निवासी विष्णु गुप्ता के साथ किया था उनकी तीन लड़कियां हैं और कोई लड़का नहीं है। जिसको लेकर आए दिन विष्णु गुप्ता एवं उनके परिजन उनकी पुत्री को परेशान किया करते थे। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा और उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।

READ MORE: एटा में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार 2 बाइकों में जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौत

वहीं एक बच्ची की तलाश के लिए पुलिसकर्मी एवं गोताखोर लगे हुए हैं बच्ची का शव नहीं मिल सका है गोताखोरों द्वारा बच्ची की तलाश जारी है। मृतका के पति विष्णु गुप्ता का कहना है कि उनके द्वारा पत्नी एवं बच्चों को कोई हानि नहीं पहुंचाई गई है पता नहीं किस मन स्थिति के कारण उसकी पत्नी ने यह कदम उठाया है