कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के इंदौर में दूषित पानी से मौत के बाद अब ग्वालियर नगर निगम भी एक्टिव हो गया है। ग्वालियर के कई इलाको में गंदे पानी की कई शिकायतें आ रही है। जब समस्या हल नहीं होती तो ग्वालियर की जनता ने सीएम हेल्पलाइन (CM helpline) तक शिकायत कर रही है।
गंदे पानी की समस्या हल कर दिया
एक जनवरी से अभी तक में CM हेल्पलाइन में दूषित पानी की लगभग 140 शिकायतें पहुंची है। जिसपर नगर निगम कमिश्नर संघप्रिय सिंह का कहना है कि हमने कंट्रोल रूम बनाया है। CM हेल्पलाइन वाले 124 शिकायतों वाले स्थानों की गंदे पानी की समस्या हल कर दिया गया हैं।
1200 ट्यूबवेल सफाई की गई
16 पर अभी भी काम चल रहा है। 56 स्थानों पर सीवर और पेयजल लाइन पुरानी या क्रैक होने से दूषित पानी की शिकायतें आ रही है। इन सभी 56 लाइन को बदला जाएगा। 2600 में से 1200 ट्यूबवेल सफाई की गई बाकी बची हुई साफ की जा रही है। साथ ही पानी की टंकियां भी साफ की जा रही है। उन इलाकों को चिन्हित किया जा रहा है जहां गंदे पानी की समस्या है। उनके लिए प्लान बनाकर समस्या जल्द से जल्द समस्या हल किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


