लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी ज़िलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों (DEO) के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल की लिस्ट जारी की है। यदि किसी नागरिक को मतदाता सूची से जुड़ी कोई समस्या, नाम जोड़ने–कटवाने, संशोधन या अन्य जानकारी चाहिए, तो वे अपने संबंधित ज़िले के जिला निर्वाचन अधिकारी के X हैंडल को टैग कर सीधे अपनी बात रख सकते हैं। CEO Uttar Pradesh का दावा है की इस पहल का उद्देश्य मतदाता संबंधी समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करना है।

त्वरित-पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करना

CEO UP उत्तर प्रदेश ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि उत्तर प्रदेश के समस्त ज़िलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों के X हैंडल नीचे दिए गए हैं। जिन नागरिकों को मतदाता सूची से संबंधित कोई समस्या है अथवा उनको मतदाता सूची से संबंधित कोई जानकारी चाहिए वे अपने ज़िले के जिला निर्वाचन अधिकारी के X हैंडल को टैग कर अपनी बात उन तक पहुँचा सकते हैं।