मुजफ्फरपुर। शहर में रविवार सुबह घने कोहरे के कारण मुजफ्फरपुर में एनएच-74 पर दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों ट्रकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि एक चालक ट्रक के केबिन में बुरी तरह फंस गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया।
डेढ़ घंटे तक एनएच-74 पर लगा जाम
हादसे के बाद एनएच-74 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब एक से डेढ़ घंटे तक यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रकों को सड़क से हटाया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। दुर्घटना बिशनपुर सरैया पंचायत के नोएडा पेट्रोल पंप के पास हुई।
धान लदा ट्रक साहिबगंज जा रहा था
पुलिस के अनुसार ट्रक संख्या BR06D-1282 पारू से साहिबगंज की ओर जा रहा था, जिसमें धान लदा हुआ था। ट्रक चालक सुजीत कुमार, मठऔलिया थाना क्षेत्र के बैसारा गांव के निवासी हैं, जो इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
केबिन काटकर निकाला गया दूसरा चालक
दूसरा ट्रक UP57T-2371, जो खाली था, यूपी के कुशीनगर निवासी शैलेंद्र कुमार चला रहे थे। वे केबिन में बुरी तरह फंस गए थे। स्थिति गंभीर होने पर जेसीबी मंगाकर केबिन काटा गया और चालक को बाहर निकाला गया।
पुलिस जांच में कोहरा बना हादसे की वजह
हादसे की सूचना मिलते ही देवरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य कराया। दोनों घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह घना कोहरा और कम दृश्यता बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


