नालंदा। जिले में अवैध हथियार निर्माण के एक बड़े नेटवर्क का पुलिस ने खुलासा किया है। नालंदा पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में झोपड़ी में संचालित मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन हथियार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि फैक्ट्री संचालक फरार हो गया।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
हिलसा डीएसपी-2 ऋषिराज ने इस्लामपुर थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 10 जनवरी को गुप्त सूचना के आधार पर आत्मा मठ गांव में छापेमारी की गई। यह कार्रवाई विमल राम के घर के पीछे बनी झोपड़ी में की गई, जहां अवैध हथियार बनाए जा रहे थे।
हथियार और उपकरण बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2 अर्द्ध निर्मित देसी कट्टा, 3 बैरल, ड्रिल मशीन, ग्राइंडर, हैंड ब्लोअर, 22 रेती, हेक्सा ब्लेड, हथौड़ा, छेनी, सरसी और हथियार तेज करने वाला पत्थर बरामद किया। इसके साथ ही कई मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
आरोपी और आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चिकसौरा बाजार निवासी संतोष विश्वकर्मा, मराठी गांव निवासी जय वर्मा और मिर्जापुर निवासी महेन्द्र प्रसाद के रूप में हुई है। मुख्य आरोपी विमल राम मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार संतोष विश्वकर्मा और महेन्द्र प्रसाद पर पहले से आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं।
एफआईआर दर्ज, जांच जारी
इस मामले में इस्लामपुर थाना में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


