ईस्ट दिल्ली के कोंडली वॉर्ड से बीजेपी की पार्षद मुनेष डेढ़ा वायरल वीडियो में एक पार्क में पुलिस की गैरमौजूदगी में अपने कार्यकर्ताओं संग मॉरल पुलिसिंग करती दिखाई दे रही है। विडियो में दिखाई दे रहा है कि वह रात में एक पार्क में पहुंचती हैं और वहां बैठे लड़के-लड़कियों से पूछताछ शुरू कर देती हैं। वीडियो में दिख रहा है कि पार्षद सीट पर बैठे एक कपल के पास पहुंचती हैं और उन्हें डांटते हुए पूछती है कि वो कहां रहते हैं? आईडी भी चेक करती है। फिर कहती हैं, ‘तुम अशोक नगर के हो तो यहां क्या काम है? अशोक नगर में पार्क नहीं है क्या? उन्होंने कुछ युवाओं को डांटा और पुलिस के हवाले करने की धमकी दी।
पार्षद मुनेष डेढ़ा, वीडियो में वह पार्क में पुलिस के बिना ही कुछ लोगों से पूछताछ करती नजर आ रही हैं। पुलिस के हवाले करने की धमकी देते हुए कहती है कि अगर इस पार्क में कोई अभद्र हालत में पाया गया, तो अगली बार ऑन द स्पॉट फैसला होगा। जब लड़का लड़की बताते हैं कि वो 15 साल के हैं, तो पार्षद कहती हैं, ’15 के हो तो क्या तुम्हारे तेवर चेंज हो जाते हैं।’ बाद में वह कुछ और लड़के लड़कियों को भी पकड़ती है।
पिछले महीने पटपड़गंज से बीजेपी की एक अन्य निगम पार्षद रेणु चौधरी का भी ऐसा ही एक विवादित विडियो वायरल हुआ था। उन्होंने पार्क में बच्चों को फुटबॉल सिखाने वाले अफ्रीकी मूल के कोच को चेतावनी दी थी कि अगर उसने एक महीने में हिंदी नहीं सीखी, तो पार्क में उसकी एंट्री बद कर दी जाएगी।
मामले के तूल पकड़ने के बाद सफाई देते हुए मुनेष डेढ़ा ने कहा कि मैं रात में उस पार्क में राउंड पर गई थी। कई लोगों ने मुझसे शिकायत की थी कि उस पार्क में बच्चे गांजा पीते हैं और रात को डेढ़ बजे तक रहते हैं। वहां लाइट भी नहीं है और अंधेरा रहता है। मैं लाइटिंग की व्यवस्था चेक करने गई थी, ताकि अपने और एमएलए फंड से उसमें लाइट लगवा सकूं। वहां 18-19 साल के कई लड़के-लड़कियां बैठे थे। ये वो बच्चियां थीं, जो काफी देर से अपने घर से निकली हुई थीं।
एक मां ने बाद में बताया कि उनकी बच्ची एक तारीख से गायब थी। मुनेष ने कहा कि हमें किसी के एक साथ बैठने या घूमने से आपत्ति नहीं है, लेकिन सार्वजनिक जगह पर संयमित व्यवहार होना चाहिए। बीजेपी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऋचा पांडे मिश्रा ने मुनेष डेढा का बचाव करते हुए उन्हें सलाह दी कि आगे से वे स्थानीय पुलिस की मदद से इस प्रकार के निरीक्षण कार्य करें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


