IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा में हो रहा है. इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही विराट कोहली के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

IND vs NZ 1st ODI: विराट कोहली भारत के दिग्गज क्रिकेटर हैं. इस खिलाड़ी ने 2008 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था, तब से लेकर अब तक वो लगातार वनडे टीम का हिस्सा रहे हैं. ऐसा मुश्किल ही हुआ कि कभी कोहली को ड्रॉप किया गया. 11 जनवरी को जब ये दिग्गज न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे खेलने मैदान पर उतरा तो उसने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली. कोहली ने मैदान पर कदम रखते ही पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का एक महारिकॉर्ड ब्रेक कर दिया.

दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले 5वें खिलाड़ी बन चुके हैं. इस दिग्गज के नाम इस फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर (18426) के बाद सबसे ज्यादा 14557 रन बनाने का कमाल किया है. विराट कोहली आज अपने वनडे करियर का 309वां मैच खेल रहे हैं, जबकि गांगुली ने भारत के लिए अपने पूरे करियर में 308 वनडे मुकाबले खेले थे.

नंबर एक पर है सचिन तेंदुलकर का नाम

भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 1989 से लेकर 2012 तक 463 मैच खेले थे. उनके बाद इस लिस्ट में एमएस धोनी, राहुल द्रविड़ और मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम है.

भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले टॉप 5 धुरंधर

सचिन तेंदुलकर- 463 मैच
एमएस धोनी- 347 मैच
राहुल द्रविड़- 340 मैच
मोहम्मद अजहरुद्दीन- 334 मैच
विराट कोहली- 309 मैच

विराट कोहली का वनडे करियर कैसा रहा?

विराट कोहली अपने वनडे करियर में अब तक 308 मैच खेलकर 14557 रन बना चुके हैं. उनके नाम इस फॉर्मेट में कुल 53 शतक हैं. वो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सेंचुरी ठोकने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने 76 फिफ्टी भी लगाई हैं.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11- डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़कारी फाउल्केस, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, आदित्य अशोक.

भारत की प्लेइंग 11- रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H