Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद अब राजद सुप्रीमो लालू यादव के लिए भी भारत रत्न देने की मांग उठने लगी है। लालू को भारत रत्न देने की मांग उनके बड़े बेटे और जजद अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने की है।

तेज प्रताप यादव ने कहा कि, हम जनशक्ति जनता दल की तरफ से प्रधानमंत्री से यह मांग करते हैं कि जिस तरीके से जदयू के लोगों ने नीतीश जी के लिए भारत रत्न का मांग किया है, उसी तरीके से हम भी अपने पिता लालू प्रसाद यादव के लिए भारत रत्न की मांग करते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले जदयू नेता केसी त्यागी और जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी से सीएम नीतीश को भारत रत्न देने की मांग की थी।

दोनों भाई को मिले भारत रत्न- तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप यादव ने अपने एक अन्य बयान में कहा कि, लालू प्रसाद यादव को भी भारत रत्न मिलना चाहिए। अगर लोग कह रहे हैं कि नीतीश कुमार को यह मिलना चाहिए, तो उन्हें दें लेकिन कहा जाता है कि हमारे पिता और नीतीश कुमार भाई जैसे रहे हैं, तो दोनों भाइयों को यह मिलना चाहिए। हमारी पार्टी जजद की मांग है कि लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, जहां-जहां चुनाव होगा वहां वहां उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी।

रोहिणी के एक्स पोस्ट को बताया सही

वहीं, अपनी बहन रोहिणी आचार्य के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि, उन्होंने सही ट्वीट किया है, उनके ट्वीट का मैं समर्थन करता हूं। सबको पता है कि वे किसके बारे में कह रही हैं, बोलने की जरूरत नहीं है। बता दें की रोहिणी के उस सनसनिखेज पोस्ट को तेज प्रताप ने री-पोस्ट भी किया था।

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव इन दिनों लगातार एनडीए नेताओं से मुलाकात कर उन्हें अपने आवास पर मकर संक्रांति के दिन आयोजित दही चूड़ा भोज के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- सोमनाथ में पीएम मोदी, लालू परिवार पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी का बड़ा हमला