प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में धान खरीदी के लिए किसानों के पंजीकृत रकबा के सत्यापन में लापरवाही बरते वाले करने तीन पटवारी रवि आमदे तहसील सहसपुर लोहारा, संगीता घृतलहरे बोड़ला, और अमरीशपुरी गोस्वामी बोडला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. कलेक्टर अवनीश कुमार शरण की कार्रवाई से कबीरधाम जिले के पटवारियों में हड़कंप है.

जानकारी के अनुसार, निलंबित किए गए तीनों पटवारियों ने अपने-अपने पटवारी हल्का ग्रामों सहसपुर लोहारा तहसील के गमा नूनछापर और बोडला तहसील के ग्राम खडौदा और बोदा तरेगांव जंगल के पंजीकृत किसानों के पंजीकृत रकबा के पंजीयन में लापरवाही बरती गई थी. इनके द्वारा धान खरीदी के लिए रकबे का पंजीयन किया गया और भौतिक सत्यापन और निरीक्षण में सोयाबीन, टमाटर, राहर और कोदो की फसलें मिली.

उल्लेखनीय है कि पूरे जिले के खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 धान खरीदी के लिए पंजीकृत किसनों के धान के रकबे का मौके पर खेत में जाकर पंजीकृत सूची दर्ज रकबे से मिलान कर भौतिक सत्यापन और संशोधन की कार्रवाई चल रही है. इससे पहले भी कलेक्टर शरण के निर्देशानुसार वीरसावरकर भवन में इस संबंध में पटवारियों और अन्य अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर धान खरीदी के लिए पंजीकृत किसानों का रकबा मिलान करने और सुधार करने के कड़े निर्देश दिए थे.

इस परिपालन में जिला स्तरीय सत्यापन और निरीक्षण दलों द्वारा भौतिक सत्यापन कार्यों का निरीक्षण किया गया. भौतिक सत्यापन और निरीक्षण में सहसपुर लोहारा तहसील के उपार्जन केन्द्र बिडौरा अंतर्गत ग्राम नूनछापर के तीन पंजीकृत किसानों के खोतों पर जाकर भौतिक सत्यापन किया गया. भौतिक सत्यापन में किसान गोविन्द के खेत में सोयाबीन और टमाटर की फसल पाया गया. गौकरण के खेत में सोयाबीन पाया गया, जबकि पंजीयन की सूची में धान फसल उल्लेखित था. इसी प्रकार सियाराम के नाम पर पंजीकृत धान केक खेत में भौतिक रूप से एक हैक्टेयर में सोयाबीन और राहर पाया गया.

बोड़ला तहसील के अंतर्गत धान उर्पाजन केन्द्र खडौदा में जाकर रकबा का संशोधन की कार्रवाई का निरीक्षण किया गया. ग्राम सिल्हाटी के अनिरूद्ध और सनत कुमार के खसरा में धान पंजीयन सूची में अंकित खसरा रकबा में गन्ना सर्वे सूची में दर्ज पाया गया. बोदा तरेगांव जंगल उपार्जन केन्द्र के अंतर्गत तरेगांव के पंजीकृत बुद्धसिंह के खेत का भौतिक सत्यापन किया गया. उनके धान पंजीकृत खसरे में भौतिक रूप से कोदो की फसल पाई गई. भौतिक सत्यापन और निरीक्षण दल के रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने तीनों पटवारियेां को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.