EX IAS Puja Khedkar: महाराष्ट्र कैडर की बर्खास्त ट्रेनी IAS पूजा खेडकर एक बार फिर सुर्खियों में है। बर्खास्त IAS अधिकारी पूजा खेडकर ने अपने नौकर पर चोरी की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। पूजा खेडकर ने चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन को फोन कर शिकायत की कि घर में काम करने वाले एक नौकर ने कथित तौर पर उनके माता-पिता को नशीली दवा देकर बेहोश कर और मुझे बांधकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुणे के बनर रोड स्थित खेडकर परिवार के बंगले में हुई रहस्यमयी चोरी की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। फिलहाल पूजा खेडकर ने अभी तक इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
पुलिस के मुताबिक यह घटना शनिवार रात करीब 11:30 बजे की है। फिलहाल पुलिस संदिग्ध नौकर की तलाश कर रही है और मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि खेडकर परिवार बनर रोड के एक बंगले में रहता है, जहां कई घरेलू सहायक कार्यरत हैं। संदेह एक ऐसे नौकर पर जताया जा रहा है, जो महज आठ दिन पहले नेपाल से आया था और हाल ही में घर में काम पर रखा गया था। पूजा खेडकर का आरोप है कि इसी नौकर ने उनके माता-पिता दिलीप खेडकर और मनोरमा खेडकर को सिडेटिव दवा दी, जिससे वे बेहोश हो गए। इसके बाद आरोपी ने पूजा खेडकर को भी बांध दिया और परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया।
पूजा खेडकर ने पुलिस को बताया कि वह किसी तरह दरवाजे की कुंडी की मदद से खुद को छुड़ाने में सफल रहीं। इसके बाद उन्होंने घर में मौजूद एक अन्य फोन का इस्तेमाल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही चतुश्रृंगी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां दिलीप और मनोरमा खेडकर बेहोशी की हालत में पाए गए। दोनों को तुरंत इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
मानसिक रूप से स्थिर होने के बाद औपचारिक शिकायत देंगी
उन्होंने पुलिस को सूचित किया है कि वह मानसिक रूप से स्थिर होने के बाद ही औपचारिक शिकायत देंगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी स्पष्ट नहीं किया है कि मोबाइल फोन के अलावा घर से कोई अन्य सामान चोरी हुआ है या नहीं।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


