अयोध्या. विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने अयोध्या में लगाए गए मीट बैन को संविधान के विरुद्ध बताते हुए कहा कि यह जनता की निजी स्वतंत्रता पर सीधा हमला है. लाल बिहारी यादव ने कहा कि खाने-पहनने की पसंद हर नागरिक का मौलिक अधिकार है. किसी भी सरकार को यह अधिकार नहीं है कि वह लोगों की जीवनशैली पर जबरन नियंत्रण थोपे.
लाल बिहारी यादव ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार नागरिकों की व्यक्तिगत स्वतंत्रता में हस्तक्षेप कर रही है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है. उन्होंने भाजपा के “सोने की चिड़िया” वाले दावे पर तंज कसते हुए कहा कि अगर देश वाकई तरक्की कर रहा है, तो आज भी 80 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे क्यों हैं.
इसे भी पढ़ें : ‘भाजपा मुद्दों से नहीं जीत सकती…’, अखिलेश ने BJP सरकार पर साधा निशाना, कहा- लाखों वोट डिलीट कर विपक्ष को उलझाए रखने की चल रही साजिश
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश में लगातार कर्ज और टैक्स बढ़ रहे हैं, लेकिन गरीबों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. उन्होंने कहा कि सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है, मगर जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है. उन्होंने शिक्षकों, किसानों, मजदूरों और युवाओं से एकजुट होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


