Shibu Soren: आज 11 जनवरी को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक, झारखंड आंदोलन के सबसे बड़े नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन की आज 82वीं जयंती है। 4 अगस्त 2025 को उनके निधन के बाद यह उनकी पहली जयंती है। दिशोम गुरु की जयंती पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने ‘शिबू सोरेन’ को भारत रत्न देने की मांग उठाई है। भारत रत्न देने की मांग को लेकर पीएमओ पत्र लिखा गया है। पीएमओ ने भी पत्र प्राप्त होने की पुष्टि की है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सांसद महुआ माजी (Mahua Maji) ने कहा कि एक सांसद के तौर पर उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाई है। इस पत्र का जवाब प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से भी मिल गया है, जिसमें पुष्टि की गई है कि उनका पत्र वहां प्राप्त हो चुका है।
महुआ माजी ने कहा कि गुरुजी का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहा है और इस बात पर उन्हें गर्व है। उन्होंने कहा, “हमें ऐसा लगता ही नहीं कि गुरुजी हमारे बीच नहीं हैं। आज हम उनके आवास पर जयंती मनाने आए हैंछ। सहर साल वे खुद यहां विराजमान रहते थे और हम उनका आशीर्वाद लेते थे. वही यादें आज भी हमारे साथ हैं।
सांसद ने बताया कि जयंती के मौके पर गुरुजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इसके बाद वे एक छात्रावास में बनी उनकी आदमकद प्रतिमा के दर्शन के लिए जाएंगी। यह छात्रावास मेधावी छात्रों के लिए है, जहां चयनित बच्चों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराई जा रही है। इस छात्रावास का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है। इसके अलावा खेलगांव में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में भी शामिल होने का कार्यक्रम है।
गुरुजी के नाम पर डायरी भी तैयार
सांसद ने यह भी बताया कि उन्होंने गुरुजी के नाम से एक विशेष डायरी अपने डिजाइन में छपवाई है, जिसे वे लोगों के बीच बांटेंगी। उन्होंने कहा कि आज के दिन उन्हें गुरुजी की बहुत याद आ रही है और पूरे सम्मान व धूमधाम से उनकी जयंती मनाई जा रही है।
आदिवासी समाज के ऐतिहासिक नेता
महुआ माजी ने कहा कि शिबू सोरेन एक ऐतिहासिक पुरुष थे और पूरे देश में उन्हें सबसे बड़े आदिवासी नेता के रूप में याद किया जाता है। उन्होंने कहा, “दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें. गुरुजी आज भी हमारे बीच हैं।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


