महाराष्ट्र के पुणे से सटे चिंचवड इलाके से एक दिल दलाने वाला मामला सामने आया है। यहां सड़क निर्माण का काम करने के दौरान सुपरवाइजर की रोड रोलर के नीचे कुचले जाने से मौत हो गई है। ये पूरी घटना पास में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं घटना के बाद से स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में शख्स को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल सुपरवाइजर की मौत के बाद से स्थानीय लोग हैरान हैं। घटना का सीसीटीवी फुटेज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रोलर पीछे आने से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक यह हादसा शनिवार दोपहर 4 बजे के करीब हुआ। यहां शहर के आर्कुडी गंगा नगर इलाके में हादसा उस समय हुआ जब एक निजी कंपनी के दो कर्मी सड़क निर्माण का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान सुपरवाइजर रोड रोलर के पीछे चल रहा था, तभी अचानक से रोड रोलर पीछे की दिशा में चलने लगा। इसी दौरान थोड़ी सी लापरवाही की वजह से देखते ही देखते उसने अपने लोहे के चक्के से सुपरवाइजर को रौंद डाला। इस घटना में सुपरवाइजर की मौके पर ही मौत होने गई।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

इस दर्दनाक हादसे की सारी हकीकत घटनास्थल पर मौजूद एक दुकान के कैमरे में कैद हो गी। स्थानीय व्यक्ति प्रभु कंगने ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुझे कॉल आया कि गंगानगर रोड पर ऐसी घटना हुई है तो मैं घटनास्थल पर पहुंचा। हालांकि मेरे घटनास्थल पर आने से पहले ही स्थानीय लोग उनके वहां से लेकर अस्पताल चले गए थे। किराना दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा कि एक शख्स रोड रोलर चला रहा था और एक व्यक्ति उसके पीछे जा रहा था और चालक को कुछ बता रहा था।

रोलर के नीचे आने से हुई मौत

शख्स ने बताया कि, अचानक से पैदल चल रहा व्यक्ति कुछ देर के लिए रुका और रोलर आगे चला गया। हालांकि कुछ ही देर बाद रोलर रिवर्स आया। इस दौरान पीछे चल रहा आदमी रोलर के नीचे आ गया। इससे उसकी वहीं पर मौत हो गई। जानकारी मिली है कि मृतक सब-कॉन्ट्रैक्टर था और जो गाड़ी चला रहा था वह उसके ऊपर काम करता था। सीसीटीवी फुटेज में सारी घटना दिख रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m