अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचार और हिंसा के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आह्वान पर पूरे प्रदेश में विरोध मार्च निकाला गया. इसी क्रम में चंदौली जनपद में भी आप कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. डीडीयू नगर के चकिया तिराहे से विरोध मार्च निकाला गया, जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को तत्काल रोकने की मांग की और इस मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए.

प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर भारत सरकार से बांग्लादेश सरकार पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जो सरकार खुद को हिंदुओं की हितैषी बताती है, वह पड़ोसी देश में हिंदुओं के कथित कत्लेआम पर मौन क्यों है. सभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार राजनीतिक और व्यावसायिक हितों के कारण इस मुद्दे को नजरअंदाज कर रही है. वक्ताओं ने कहा कि अदानी ग्रुप के व्यापारिक हितों और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को शरण देने के कारण केंद्र सरकार दबाव में है, जो स्वीकार्य नहीं है.

इसे भी पढ़ें : अयोध्या में मीट पर बैन संविधान के खिलाफ, जनता की निजी आजादी पर हमला- लाल बिहारी यादव

नेताओं ने साफ कहा कि “हिंदू हित और कॉरपोरेट हित एक साथ नहीं चल सकते. सरकार को या तो बांग्लादेश में हिंदुओं के लिए सख्त कदम उठाने होंगे या नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए”. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी अपना आंदोलन और तेज करेगी.