नई दिल्ली. भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने एक बार फिर बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ करार दिया है. प्रज्ञा ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा में एक बहस के दौरान गोडसे को देशभक्त बताया, जिस पर विपक्षी सदस्यों ने कड़ा ऐतराज जताया.
दरअसल, लोकसभा में जब एसपीजी संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान डीएमके के सांसद ए. राजा गोडसे के एक बयान का हवाला दे रहे थे कि उसने महात्मा गांधी को क्यों मारा तो साध्वी प्रज्ञा ने उन्हें टोक दिया, और कहा कि ‘आप एक देशभक्त का उदाहरण नहीं दे सकते.
राजा के बयान के वक्त जब प्रज्ञा ठाकुर ने खड़े होकर उन्हें टोका तो विपक्षी सदस्य विरोध करने लगे और बीजेपी के कई सदस्य प्रज्ञा को बैठने के लिए मनाते हुए देखे गए.
गोडसे को देशभक्त बताने संबंधी बयान पर प्रज्ञा ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि ‘पहले उसको पूरा सुनिए, मैं कल जवाब दूंगी.
साध्वी प्रज्ञा ने लोकसभा चुनाव के दौरान भी नाथूराम गोड्से को देशभक्त बताया था जिस पर काफी विवाद हुआ था. यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी कहना पड़ा कि इस बयान की वजह से वह प्रज्ञा को कभी दिल से माफ नहीं कर पाएंगे. साध्वी के ताजा बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि अब देश मोदी और बीजेपी को कभी दिल से माफ नहीं कर पाएगा.