गुरदासपुर। पंजाब में चाइना डोर के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए प्रशासन लगातार सख्ती कर रहा है, बावजूद इसके चोरी-छिपे इसका उपयोग थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला गुरदासपुर जिले से सामने आया है, जहां चाइना डोर की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी के मुताबिक, गुरदासपुर के गांव पंधेर निवासी जतिंदर सिंह चाइना डोर से घायल हो गए. पतंग उड़ाने के दौरान अचानक चाइना डोर उनके माथे से गुजर गई, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए. गंभीर हालत में उन्हें तत्काल गुरदासपुर के दियोल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अस्पताल के डॉक्टर दलजीत सिंह ने बताया कि युवक के नाक, भौंह (आइब्रो) और माथे पर गहरा कट लगा था, जिससे काफी रक्तस्राव हो रहा था. डॉक्टरों को उनके माथे पर करीब 35 टांके लगाने पड़े. डॉक्टर ने बताया कि युवक के सिर पर पगड़ी बंधी होने के कारण उसकी जान बच गई, अन्यथा हादसा जानलेवा भी हो सकता था.
इस घटना के बाद एक बार फिर चाइना डोर के खतरनाक इस्तेमाल पर सवाल खड़े हो गए हैं. प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे चाइना डोर का उपयोग न करें, क्योंकि यह न सिर्फ गैरकानूनी है बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकती है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


