विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 100 दिनों तक कुछ नहीं बोलूंगा वाले बयान को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है। एनडीए के नेता लगातार उनके इस बयान के लिए तेजस्वी और राजद पर निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का भी बयान सामने आया है।
दोनों बाप-बेटा मौनी बाबा बन जाएं- गिरिराज
बेगूसराय में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, वे (तेजस्वी यादव) मौनी बाबा बन जाएं। दोनों बाप-बेटे मौन हो जाएं और 100 दिन प्रायश्चित करें। वहीं, इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर उन्होंने कहा, ओवैसी केवल नफरत फैलाने वाली बातें करते हैं। देश आज नफरत को स्वीकार नहीं करेगा।
तेजस्वी के इस बयान पर हो रही सियासत
दरअसल लैंड फॉर जॉब केस में आरोप तय होने के बाद दिल्ली से पटना लौटे राजद नेता तेजस्वी यादव मीडिया से बातचीत में कहा कि, इस चुनाव (बिहार विधानसभा चुनाव 2025) में लोक की हार हुई है और तंत्र की जीत हुई है। ये लोग कैसे चुनाव जीते? नई सरकार कैसे बनी? सब देश और राज्य की जनता समझती है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि, धनतंत्र और मशीन तंत्र की जीत हुई है। अगले सौ दिन इनके घोषणा को देखेंगे की क्या कर रहे हैं? हमारी माताओं-बहनों को 2-2 लाख रुपए मिला कि नहीं? युवाओं को नौकरी मिला की नहीं?उसके बाद ही विपक्ष बताएगा। उन्होंने कहा कि, सौ दिन तक हम कुछ नहीं बोलेंगे। जो वादे इन्होंने किया था। उसे पूरा कर रहे हैं कि नहीं? उसके बाद ही कुछ कहेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


