शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में तलाक का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक पति ने मेहनत कर अपनी पत्नी को पढ़ाया और उसे काबिल बनाकर सब इंस्पेक्टर बनाया। जब पत्नी को पति के साथ कंधा से कंधा मिलाकर उसकी मदद करनी थी तब उसने तलाक मांग लिया वो भी इसलिए की पति पंड़ताई करता है।

तलाक की वजह धोती कुर्ता पहनना पसंद नहीं

पति ने दिन रात पंडिताई करके पत्नी को सब इंस्पेक्टर बनाया मगर पत्नी के सब इंस्पेक्टर बनते ही अब पत्नी को होने लगी अपने पति से ही शर्मिंदगी। पत्नी ने तलाक में वजह बताई कि धोती कुर्ता पहनते हैं मेरे पति, मुझे ये पसन्द नहीं है, शिखा रखते हैं जो मुझे अच्छा नहीं लगता है। मेरे कई बार कहने के बावजूद भी पति जो है अपनी पंडिताइन नहीं छोड़ रहे हैं जिससे वह काफी परेशान हो गई है इसलिए वो अपने पति से तलाक चाहती है।

नाम बदलकर युवती से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंगः समीर ने चाउमीन में नशीला पदार्थ मिलाकर पहले किया रेप फिर

पति-पत्नी की काउंसलिंग जारी

मामला अभी फैमिली कोर्ट में है। पति-पत्नी की काउंसलिंग करवाई जा रही है। कई बार काउंसलिंग हो भी चुकी है लेकिन पत्नी तलाक की मांग पर अड़ी हुई है। अब देखना होगा इस मामले में कोर्ट की तरफ से क्या कुछ फैसला सुनाया जाता है लेकिन फिलहाल जज की तरफ से कोशिश यही है की दोनों परिवार न टूटे और किसी तरह पत्नी को समझाइश दी जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H